
मुंगेर।
बिहार के मुंगेर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के महज दस दिन बाद एक नवविवाहिता अपने प्रेमी के साथ ससुराल से फरार हो गई। बताया जा रहा है कि युवती घर में रखे गहने और नकदी भी अपने साथ ले गई है। घटना के बाद दोनों परिवारों में हड़कंप मचा हुआ है, जबकि पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।
यह मामला तारापुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, स्नेहा नाम की युवती की शादी एक दिसंबर को मानिकपुर गांव में जितेंद्र झा से हुई थी। दो दिसंबर को वह ससुराल पहुंची और सब कुछ सामान्य चल रहा था। लेकिन 10 दिसंबर की शाम करीब 6:40 बजे स्नेहा अचानक घर से लापता हो गई। जब काफी देर तक उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो ससुराल पक्ष ने मायके में सूचना दी।
मायके से जुड़ा प्रेम प्रसंग आया सामने
स्नेहा की मां सोनी देवी ने थाने में दी गई लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को धनबाद निवासी कुंदन यादव नामक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। उन्होंने बताया कि उनका परिवार धनबाद में रहता है और कुंदन उनका पड़ोसी है, जो अक्सर उनके घर आता-जाता था। इसी दौरान स्नेहा और कुंदन के बीच प्रेम संबंध पनप गया, जिसकी जानकारी परिवार को नहीं हो पाई।
मां का यह भी कहना है कि स्नेहा की शादी कुंदन की सहमति से ही कराई गई थी, लेकिन शादी के बाद भी दोनों के बीच संपर्क बना रहा, जिसका अंजाम अब सामने आया है।
ससुराल पक्ष भी हैरान
वहीं स्नेहा की सास अंजना देवी का कहना है कि उन्हें बहू के किसी प्रेम प्रसंग की कोई जानकारी नहीं थी। स्नेहा का व्यवहार भी कभी संदिग्ध नहीं लगा। उन्होंने आरोप लगाया कि बहू घर से सभी गहने-जेवरात और नकदी लेकर फरार हुई है।
पुलिस जांच में जुटी, तलाश जारी
तारापुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की टीमें स्नेहा और कुंदन यादव की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि मामले के हर पहलू की जांच की जा रही है और जल्द ही दोनों को बरामद कर सच्चाई सामने लाई जाएगी।
इस घटना के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। शादी के महज दस दिन बाद दुल्हन का इस तरह फरार होना न सिर्फ परिवारों के लिए सदमे की बात है, बल्कि समाज में भी सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।