Saturday, December 13

फर्जी IAS का फरेब: गोरखपुर से चला करोड़ों की ठगी का साम्राज्य, गिरफ्तारी के बाद गर्लफ्रेंड का ‘मिस यू जानू’ स्टेटस वायरल

गोरखपुर/सीतामढ़ी।
बिहार के सीतामढ़ी जिले का रहने वाला गौरव कुमार खुद को 2022 बैच का आईएएस अधिकारी बताकर उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में वर्षों से ठगी का बड़ा नेटवर्क चला रहा था। गोरखपुर के चिलुआताल क्षेत्र में किराये के मकान से संचालित इस फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद पुलिस भी उसके रौब, रहन-सहन और निजी जिंदगी के किस्सों से हैरान है।

This slideshow requires JavaScript.

गौरव पिछले पांच महीनों से गोरखपुर में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहा था। पड़ोसियों के मुताबिक, उसके घर के बाहर हमेशा चार से पांच महंगी कारें खड़ी रहती थीं और हथियारों से लैस गार्ड तैनात रहते थे। इसी दिखावे के दम पर उसने खुद को बड़ा अफसर साबित कर इलाके में ऐसा खौफ बनाया कि किसी को शक तक नहीं हुआ।

गर्लफ्रेंड का स्टेटस बना चर्चा का विषय
गिरफ्तारी के बाद गौरव की निजी जिंदगी भी सुर्खियों में आ गई। पुलिस जांच में सामने आया है कि उसकी तीन गर्लफ्रेंड थीं। इनमें से एक, जो बिहार के उसी इलाके की रहने वाली है, ने गिरफ्तारी के बाद व्हाट्सऐप स्टेटस पर गौरव की तस्वीर लगाकर “मिस यू जानू” लिखा, जो कुछ ही देर में वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि यह प्रेम संबंध गौरव की कथित आईएएस छवि से ही बना था।

200 करोड़ के ठेके का झांसा, करोड़ों की ठगी
पुलिस के अनुसार, गौरव ने 200 करोड़ रुपये के सरकारी ठेके दिलाने का लालच देकर कई कारोबारियों से करोड़ों रुपये ऐंठे। उसके काफिले में करीब 10 लग्जरी गाड़ियां, 10 गनर और एक मैनेजर हमेशा साथ रहते थे। प्रत्येक गनर को 30 हजार रुपये और मैनेजर को 60 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाता था। इसके अलावा, वह शहर के होटलों में भी रुकता था, जहां हर महीने करीब 30 हजार रुपये का खर्च करता था।

25 से 30 सदस्यों का गिरोह, 40 से ज्यादा पीड़ित
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस फर्जी आईएएस गिरोह में 25 से 30 सदस्य शामिल हैं, जिनकी भूमिका की गहन जांच की जा रही है। अब तक 40 से अधिक पीड़ित सामने आ चुके हैं। गौरव ने 2019 में गणित में एमएससी की पढ़ाई की थी और 2022 में ‘आदित्य 50’ नाम से एक कोचिंग सेंटर भी खोला। एक छात्र से दो लाख रुपये ठगने के मामले में केस दर्ज होने के बाद उसने खुद को आईएएस बताकर ठगी का नया खेल शुरू किया।

जांच जारी, दस्तावेज खंगाल रही पुलिस
गोरखपुर के एसपी ने पुष्टि की है कि आरोपी के पास से बरामद फर्जी दस्तावेजों, टेंडरों और बैंक लेन-देन की जांच की जा रही है। पुलिस का दावा है कि आने वाले दिनों में ठगी के इस बड़े नेटवर्क से जुड़े और भी नाम सामने आ सकते हैं।

Leave a Reply