Friday, December 12

देवलोक-जनकल्याण का अद्भुत संगम: भारत मंडपम, दिल्ली में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय जनमंगल महोत्सव

नई दिल्ली/गाजियाबाद/कोडरमा: भारत मंडपम, नई दिल्ली में 12 और 13 दिसंबर को ‘हर मास एक उपवास’ विषयक दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय जनमंगल महोत्सव का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह महोत्सव अंतरात्मा धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट और पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है।

This slideshow requires JavaScript.

इस कार्यक्रम में विशेष रूप से तपस्वी सम्राट एवं साधना महोद्धी जैन संत अंतर्मना आचार्य श्री 108 प्रसन्नसागर जी महाराज के सानिध्य एवं संरक्षण में यह आयोजन संपन्न होगा। वहीं विश्वविख्यात योग गुरु बाबा रामदेव भी इसमें अपनी भूमिका निभाएंगे। यह कार्यक्रम आध्यात्मिक अनुभूतियों और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का अद्भुत संगम बनेगा।

कार्यक्रम का आयोजन दो भागों में होगा। पहले दिन, 12 दिसंबर को महोत्सव का शुभारंभ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी के आतिथ्य में होगा। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, भूपेंद्र यादव, दिल्ली मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता सहित कई अन्य संत और सिद्ध विभूतियां विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।

दूसरे दिन, 13 दिसंबर को योग और प्राणायाम पर विशेष विमर्श होगा। इसके अलावा ‘हर मास एक उपवास’ के महत्व पर आचार्य श्री प्रसन्नसागर जी महाराज के प्रवचन आयोजित होंगे।

आचार्य श्री 108 प्रसन्नसागर जी महाराज ने 557 दिन का अखण्ड मौन व्रत साधना की है, जिसमें 496 उपवास और मात्र 61 पारणाएँ शामिल थीं। इस व्रत के माध्यम से साधक सिंह के समान निर्भय, अनन्तवीर्य से सम्पन्न और अणिमा आदि गुणों से युक्त बनता है। भगवान महावीर स्वामी और उनके अनुयायियों ने भी इसी प्रकार के व्रतों का अनुष्ठान कर समाज और आत्मा के कल्याण की राह प्रशस्त की।

इस महोत्सव के केन्द्रीय विषय ‘हर मास एक उपवास’ को इसलिए चुना गया है ताकि उपवास का हमारे भौतिक और आध्यात्मिक जीवन पर गहरा प्रभाव समझा जा सके। आचार्य भगवन ने पूरे विश्व के भक्तों से 13 दिसंबर को एक दिन का उपवास करने का आह्वान किया है, जिसमें विश्वभर के भक्त सम्मिलित होकर इस पुण्य साधना में भाग लेंगे।

संकलनकर्ता: कोडरमा मीडिया प्रभारी जैन राज कुमार अजमेरा, जैन मनीष सेठी

Leave a Reply