Friday, December 12

विवादित बयानों से फिर सुर्खियों में BJP विधायक बालमुकुंद आचार्य

जयपुर। भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य एक बार फिर अपने बयानों और तीखी कार्यशैली के कारण चर्चा में हैं। निगम अधिकारी को चौराहे पर पीटने की चेतावनी देते हुए दिया गया उनका ताजा बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हवामहल विधानसभा सीट से पहली बार निर्वाचित यह भगवाधारी विधायक अक्सर विवादित टिप्पणियों और आक्रामक रवैये के लिए सुर्खियों में रहते हैं।

This slideshow requires JavaScript.

अवैध निर्माण पर अधिकारियों को खुली चेतावनी

ताजा मामले में विधायक आचार्य अवैध निर्माण की शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंचे। सील किए गए भवन में निर्माण जारी मिला तो लोगों ने अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया। इस पर विधायक ने सख्त लहजे में कहा—
“अगर मिलीभगत मिली तो चौराहे पर पीटूंगा और वीडियो भी बनाऊंगा।”
उनकी यह टिप्पणी तुरंत ही चर्चा का विषय बन गई।

कौन हैं बालमुकुंद आचार्य?

हवामहल सीट से पहली बार विधायक बने बालमुकुंद आचार्य राजनीति में प्रवेश के साथ ही विवादों का केंद्र बन गए। शपथ ग्रहण से पहले ही क्षेत्र के दौरे पर निकलकर उन्होंने अतिक्रमण पर निगम अधिकारियों को फटकार लगाई थी और पहली बार बड़े विवाद में आए थे।

वंदे मातरम विवाद: एक व्यक्ति को फटकार

अप्रैल 2025 में वैशाली नगर में आयोजित कार्यक्रम में वंदे मातरम का गायन हुआ। जब एक प्रतिभागी ने गीत नहीं गाया, तो विधायक भड़क उठे।
उन्होंने पूछा—
“भारत के रहने वाले हैं या विदेश के? अगर भारत के हैं तो वंदे मातरम गाना होगा।”
इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हुआ और विधायक के तेवरों पर खूब चर्चा हुई।

कांग्रेस पर पाकिस्तान कनेक्शन का आरोप

मई 2025 में कोटा में आयोजित कार्यक्रम में आचार्य ने कांग्रेस नेताओं और एक पूर्व शिक्षा मंत्री पर पाकिस्तान से संबंध होने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं का इतिहास ज्ञान कमजोर है और वे आतंकवाद के प्रति “नरम रुख” रखते हैं।
उन्होंने अकबर, बाबर और हुमायूं को “लुटेरा” बताते हुए कहा कि
“कांग्रेस हमेशा आतंकियों को बचाने की कोशिश करती रही है।”

जामा मस्जिद विवाद: पोस्टर लगाने पर मांगनी पड़ी माफी

अप्रैल 2025 में जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद पर समर्थकों के साथ पोस्टर लगाने को लेकर आचार्य विवादों में घिर गए। सीढ़ियों पर चढ़कर पोस्टर लगाने पर मुस्लिम समुदाय के लोग नाराज हुए।
अगले ही दिन विधायक ने खेद जताते हुए कहा—
“अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मैं माफी मांगता हूं।”
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे मंदिर के बाहर खड़े होकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते रहेंगे।

विवादों से गहरा नाता

पिछले दो वर्षों में बालमुकुंद आचार्य कई बार अपने बयानों और तेवरों के कारण चर्चा में रहे हैं। मस्जिद के बाहर “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगाने से लेकर राजनीतिक विरोधियों पर कठोर टिप्पणियों तक, उन्होंने अनेक मौकों पर सुर्खियां बटोरी हैं।

विधायक का आक्रामक रवैया एक तरफ उनके समर्थकों को मजबूत नेतृत्व का संदेश देता है, वहीं दूसरी ओर विरोधियों और आम जनता के बीच लगातार विवाद को जन्म देता रहा है।

Leave a Reply