
‘बिग बॉस 19’ से बाहर आने के बाद तान्या मित्तल लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। शो से बाहर आने के महज कुछ ही दिनों में तान्या ने अपने पहले ऐड शूट की शुरुआत कर दी है। खास बात यह है कि यह शूटिंग किसी टीवी शो की नहीं, बल्कि एक बड़े ब्रांड के विज्ञापन के लिए है, जिसका नाम ‘Y’ अक्षर से शुरू होता है।
पहला ऐड, पहला डायरेक्टर— तान्या की खुशी का ठिकाना नहीं
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में तान्या मेकअप करवाते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि—
“मैं बहुत एक्साइटेड हूं। मुझे नहीं पता था कि इतनी जल्दी यह सब हो जाएगा। घर से बाहर निकले अभी 2–3 दिन ही हुए हैं और आज मैंने अपना पहला शूट शुरू कर दिया। मुझे मेरा पहला डायरेक्टर भी मुंबई में मिल गया है। यह मेरे लिए बहुत स्पेशल है।”
फैन्स में उत्साह, तान्या ने दिया खास क्लू
तान्या ने अपने पोस्ट में लिखा—
“पहली बार किसी डायरेक्टर के साथ काम कर रही हूं। अंदाजा लगाइए किस ब्रांड के लिए शूटिंग कर रही हूं? क्लू— ब्रांड का नाम Y से शुरू होता है।”
इस क्लू के बाद फैन्स लगातार अनुमान लगा रहे हैं कि तान्या किस बड़े ब्रांड से जुड़ने जा रही हैं।
अमीरी का सबूत— मंदिर के बाहर बांटे चांदी के सिक्के
हाल ही में तान्या का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर के बाहर मौजूद लोगों और पपाराज़ी को चांदी के सिक्के बांटती नजर आईं। बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद तान्या को एकता कपूर का शो भी मिला, जिसके बाद वह बप्पा का आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंचीं।
लगातार बनी हुई हैं मीडिया की पसंदीदा
शो से बाहर आने के बाद भी तान्या मीडिया और पपाराज़ी से लगातार बातचीत कर रही हैं। उनकी चर्चा और लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है, और अब पहले विज्ञापन की शूटिंग शुरू होने से उनके करियर की नई शुरुआत भी हो गई है।