Thursday, December 11

गौतम गंभीर नहीं, शुभमन गिल की कप्तानी तय थी पहले से, खुली भारतीय टीम की इनसाइड स्टोरी

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार शुभमन गिल ने टेस्ट और वनडे में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली है, जबकि टी20 में वह उपकप्तान हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गिल का कप्तानी की ओर यह सफर सालों पहले ही तय हो चुका था? बीसीसीआई के पूर्व चयनकर्ता सलिल अंकोला ने इस इनसाइड स्टोरी का खुलासा किया है।

This slideshow requires JavaScript.

2023 में तय हुई थी गिल की कप्तानी

सलिल अंकोला ने बताया कि 2023 में ही बोर्ड ने गिल को भविष्य का कप्तान मान लिया था। उस साल गिल ने विश्व क्रिकेट में धमाका किया था, लगातार शतक और दोहरा शतक लगाते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। डेंगू के कारण वर्ल्ड कप के दो मैच न खेलने के बावजूद, उन्होंने 9 पारियों में 350 से अधिक रन बनाए। अंकोला के अनुसार चयनकर्ताओं, सीनियर खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट का मानना था कि रोहित शर्मा के कप्तानी छोड़ने के बाद गिल ही भारतीय टीम का नेतृत्व संभालेंगे।

पहली ही सीरीज में चमके गिल

शुभमन गिल ने कप्तान के रूप में इंग्लैंड दौरे की पहली टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया। 5 मैचों में उन्होंने 756 रन बनाए और टीम को 2-2 से सीरीज ड्रा कराने में अहम भूमिका निभाई। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उनके बिना भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा।

सलिल अंकोला ने कहा, “दबाव में भी गिल का प्रदर्शन उनकी मानसिक मजबूती को दर्शाता है। अगर कोई इंग्लैंड जैसी परिस्थितियों में 750 रन बना सकता है, तो यह उनकी काबिलियत और मानसिक शक्ति का परिचायक है। लोग हमेशा सोचते हैं कि वे ज्यादा जानते हैं, लेकिन गिल ने अपने खेल और धैर्य से सबको चुप करा दिया।”

टी20 में उपकप्तानी और भविष्य की योजना

हालांकि टी20 में गिल उपकप्तान हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट उन्हें भविष्य का कप्तान मानकर लगातार मौके दे रही है। जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत के विकल्प होने के बावजूद, गिल को ही इस जिम्मेदारी के लिए चुना गया।

Leave a Reply