
लगातार चार दिनों से परिचालन संबंधी समस्याओं से जूझ रहे दरभंगा एयरपोर्ट पर बुधवार से उड़ान सेवाएं धीरे-धीरे पटरी पर लौट आईं। दिनभर में कुल 12 फ्लाइट्स का संचालन हुआ, जिनमें 6 आगमन और 6 प्रस्थान शामिल रहे। इन उड़ानों से कुल 1,798 यात्रियों ने यात्रा की। हालांकि, दिल्ली और मुंबई रूट पर तीन राउंड-ट्रिप फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा, जबकि हैदराबाद और कोलकाता के लिए उड़ानें सामान्य रूप से संचालित हुईं।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि संकट की स्थिति में भी यात्रियों की परेशानी को कम करने के लिए लगातार प्रयास किए गए। सभी सेवाओं—चेक-इन, बैगेज हैंडलिंग, सार्वजनिक घोषणा प्रणाली, वेटिंग एरिया और एसी सुविधा—को सुचारू रखा गया।
यात्रियों को लगातार जानकारी दी गई: C.K. तलुकदार
दरभंगा एयरपोर्ट के कार्यवाहक निदेशक सी. के. तलुकदार ने बताया कि एयरलाइंस के साथ समन्वय कर यात्रियों को देरी, रीशेड्यूलिंग और कैंसिलेशन की जानकारी समय-समय पर दी जाती रही।
उन्होंने कहा,
“नियमों के अनुसार यात्रियों के लिए खाने-पीने और आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की गई। भीड़ प्रबंधन और सहायता के लिए अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया गया।”
एयरपोर्ट परिसर की साफ-सफाई, वॉशरूम और फूड आउटलेट्स के सैनिटाइजेशन पर भी विशेष ध्यान दिया गया।
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे काउंटर की शुरुआत
तलुकदार ने बताया कि फंसे हुए यात्रियों को वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था मिल सके, इसके लिए एयरपोर्ट परिसर में एक रेलवे काउंटर भी खोला गया है। वहीं, बाहर निकलने या आने के लिए प्रीपेड टैक्सी, ऐप-आधारित कैब और स्थानीय परिवहन की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई।
उन्होंने कहा कि सामान्य फ्लाइट शेड्यूल जल्द से जल्द बहाल करने के लिए सभी प्रयास जारी हैं और यात्रियों को सलाह दी कि वे उड़ान की ताजा जानकारी के लिए एयरलाइंस या एयरपोर्ट की आधिकारिक सूचना प्रणाली से संपर्क में रहें।
इन फ्लाइट्स को किया गया रद्द
परिचालन बाधाओं के कारण बुधवार को जिन उड़ानों को रद्द किया गया, उनमें शामिल हैं—
- स्पाइसजेट की SG-751/752 (दिल्ली रूट)
- इंडिगो की 6E-628/629 (मुंबई रूट)
- अकासा एयर की QP-1529/1530 (मुंबई रूट)
एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों को हुई असुविधा पर खेद व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि स्थिति जल्द पूरी तरह सामान्य हो जाएगी।