
रांची। झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन बुधवार को सदन में हंगामा देखने को मिला। विपक्षी बीजेपी विधायकों ने राज्य सरकार को उसके सात बड़े वादों की याद दिलाने के लिए फिल्मी गाने का सहारा लिया।
“क्या हुआ तेरा वादा” गाने के जरिए तंज
बीजेपी विधायक नीरा यादव ने सदन में ‘क्या हुआ तेरा वादा, भूल गए वो दिन…’ गाना गाकर सरकार पर तीखा तंज कसा। इस दौरान अन्य बीजेपी विधायक भी उनके साथ जुड़ गए।
बीजेपी ने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन सरकार ने सत्ता में आने से पहले जनता से सात प्रमुख वादे किए थे, जिनमें शामिल हैं—
- 450 रुपये में गैस सिलेंडर
- हर साल दस लाख युवाओं को रोजगार
- गरीबों को समय पर छात्रवृत्ति
लेकिन सरकार इनमें से एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई है।
विकास के बजाय संसाधनों के बंटवारे में लगी सरकार
बीजेपी विधायकों ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार विकास कार्यों की बजाय बालू और अन्य संसाधनों के बंटवारे (बंदरबांट) में लगी हुई है। उनका कहना था कि छात्रवृत्ति, विधवा पेंशन और मइया सम्मान जैसी योजनाएं ठप पड़ी हैं, जिससे राज्य की जनता निराश है। बीजेपी ने चेतावनी दी कि वादे पूरे होने तक उनका आंदोलन सदन से सड़क तक जारी रहेगा।
सरकार का पलटवार
विपक्ष के आरोपों पर मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने पलटवार किया और कहा कि बीजेपी के पास अपने दावों को साबित करने के लिए कोई ठोस आंकड़े या सबूत नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष केवल बालू जैसे मामूली मुद्दे को उछालकर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है।
सुरक्षित और निरंतर निगरानी की मांग
बीजेपी विधायक रागिनी सिंह ने सदन में यह आरोप भी लगाया कि विपक्ष को बोलने का पर्याप्त मौका नहीं दिया जा रहा। उन्होंने धनबाद कोलियरी क्षेत्र में हो रहे जहरीली गैस रिसाव पर सरकार की उदासीनता पर सवाल उठाया।
सत्र के इस दिन बीजेपी ने स्पष्ट कर दिया कि राज्य सरकार से वादों की पूर्णता तक उनका आंदोलन जारी रहेगा, चाहे वह सदन में हो या सड़क पर।