Wednesday, December 10

“मैं कभी भी अपने रोल को लेकर नखरे नहीं करता” वापसी पर हार्दिक पंड्या का बड़ा बयान, कहा—भारत हमेशा पहले

नई दिल्ली। कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 101 रन से हराकर जोरदार जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, जिन्हें उनके बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। लंबे अंतराल के बाद मैदान पर लौटे हार्दिक ने मैच के बाद अपनी भूमिका, फिटनेस और टीम के प्रति समर्पण को लेकर बड़ा बयान दिया।

शानदार वापसी—बल्ले व गेंद से छाए हार्दिक

एशिया कप 2025 में श्रीलंका के खिलाफ चोटिल होने के बाद हार्दिक पंड्या करीब दो महीने क्रिकेट से दूर रहे थे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन के बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिला—और उन्होंने इस अवसर को भुनाकर अपनी फिटनेस और फॉर्म दोनों साबित कर दिए।

पहले टी20 में हार्दिक ने—

  • 28 गेंदों पर नाबाद 59 रन (6 चौके, 4 छक्के)
  • गेंदबाजी में 2 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट

भारत की 175 रनों की पारी में उनका योगदान निर्णायक रहा।

“देश पहले… मैं नहीं” — हार्दिक का विनम्र बयान

प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा कि वे हमेशा टीम को अपनी प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने कहा—

“मुझे अपने शॉट्स पर भरोसा था। यहां ताकत नहीं बल्कि टाइमिंग की जरूरत थी। पिछले 6-7 महीने फिटनेस के लिहाज से मेरे लिए बेहतरीन रहे हैं। 50 दिनों तक प्रियजनों से दूर रहकर एनसीए में कड़ी मेहनत की और जब उसका नतीजा मैदान में दिखता है तो संतोष मिलता है।”

आगे उन्होंने कहा—

“एक क्रिकेटर के तौर पर मैं कभी भी अपने रोल को लेकर नखरे नहीं करता। इससे फर्क नहीं पड़ता कि हार्दिक पंड्या क्या चाहता है, बल्कि इससे फर्क पड़ता है कि भारत क्या चाहता है। जब भी मौका मिलता है, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देता हूं। पूरे करियर में मैंने हमेशा देश को पहले रखा है।”

भारत की बड़ी जीत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 175/6 का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 12.3 ओवर में सिर्फ 74 रन पर ढेर हो गई। यह साउथ अफ्रीका के टी20 इतिहास के सबसे कम स्कोरों में से एक है।

Leave a Reply