
रायपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में हाल ही में बने एनएच-43 की सड़क मात्र दो दिन में ही उखड़ गई। घटिया निर्माण सामग्री और लोक निर्माण विभाग की लापरवाही ने बड़े घोटाले का पर्दाफाश कर दिया।
जनता और नेताओं ने लिया कानून हाथ में
सड़क के उखड़ने पर स्थानीय भाजपा नेताओं और जनता ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध बढ़ता देख विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। सड़क की परत को जेसीबी से उखाड़ने का काम अधिकारी की मौजूदगी में किया गया, ताकि इसे मानकों के अनुसार दोबारा बनाया जा सके।
भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अंकित बंसल ने कहा, “जनता के टैक्स से बनने वाली सड़कें अगर 48 घंटे भी नहीं टिकतीं, तो यह सरकार की राशि और जनता के पैसे का खुला दुरुपयोग है।”
घटिया निर्माण की पुष्टि
एनएच विभाग के एसडीओ उग्रसेन नायक ने भी पुष्टि की कि सड़क निर्माण में निम्न स्तर की सामग्री का इस्तेमाल हुआ था। उन्होंने कहा, “घटिया निर्माण की बात सामने आई है। जेसीबी से सड़क हटाकर दोबारा डामरीकरण कराया जाएगा।”
विपक्ष की चुप्पी पर सवाल
स्थानीय लोगों ने कहा कि विकास और पारदर्शिता के मुद्दों पर विपक्ष का मौन रहना कई संदेह पैदा करता है। जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क उखाड़ने के फैसले की सराहना की और कहा कि गलत कामों के खिलाफ विरोध करना किसी भी सरकार की जवाबदेही सुनिश्चित करता है।
