
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली और उनके भाई मेजर (रिटायर्ड) विक्रांत कुमार की पत्नी चारुल जेटली के बीच दरार की खबरें सामने आई हैं। मेजर विक्रांत पिछले 15 महीने से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हिरासत में हैं, और इस दौरान उनके परिवार और सरकार की तरफ से उनकी वापसी के लिए प्रयास जारी हैं। वहीं, अब विक्रांत की पत्नी के वकील ने सेलिना पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
वकील सुधांशु पांडे ने न्यूज एजेंसी ‘ANI’ से बातचीत करते हुए दावा किया कि सेलिना ने परिवार को बताए बिना ही अपने भाई के लिए कॉन्सुलर एक्सेस की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी थी, जो कि उनके मुताबिक ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ और ‘गैर-जरूरी’ था। पांडे का कहना है कि सेलिना ने इस कदम को उठाते हुए न तो परिवार से सलाह ली और न ही कोई पूर्व जानकारी दी।
विक्रांत ने रिटायरमेंट के बाद दुबई में किया था काम
सुधांशु पांडे ने बताया कि विक्रांत ने पारिवारिक कारणों से 2016-17 में भारतीय सेना से समय से पहले रिटायरमेंट लिया था, और बाद में वह दुबई में प्राइवेट काम करने के लिए बस गए थे। वह अपनी पत्नी के मुताबिक, कुछ राष्ट्रीय सुरक्षा और साइबर सुरक्षा से जुड़े मामलों में लिप्त थे। पांडे ने कहा कि चारुल इन घटनाओं को समझने की कोशिश कर रही थीं और विक्रांत की स्थिति को लेकर और जानकारी जुटा रही थीं।
चारुल ने पहले सेलिना से मदद मांगी थी
वकील ने यह भी कहा कि जब चारुल को विक्रांत की स्थिति का पता चला, तो उन्होंने सबसे पहले सेलिना से मदद मांगी थी, लेकिन सेलिना ने किसी भी तरह से मदद देने से इनकार कर दिया। पांडे ने यह आरोप भी लगाया कि सेलिना ने इस बारे में कभी भी चारुल से बात नहीं की कि वह भारत सरकार से मदद के लिए अदालत जाने की योजना बना रही हैं।
सेलिना ने दिल्ली हाई कोर्ट में की थी याचिका
सेलिना जेटली ने हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने अपने भाई विक्रांत के साथ कॉन्सुलर एक्सेस और बातचीत की अनुमति देने की मांग की थी। उनका दावा था कि मेजर विक्रांत के हिरासत में रहने के बाद से वह उनसे संपर्क नहीं कर पा रही हैं, और उन्होंने सरकार से उनकी मदद करने की अपील की। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद विदेश मंत्रालय से यह सुनिश्चित करने को कहा कि अगले कॉन्सुलर एक्सेस के दौरान विक्रांत को यह बताया जाए कि उनकी बहन उनसे बात करना चाहती हैं। कोर्ट ने केंद्र से मामले की स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी है।
इस मामले की अगली सुनवाई 23 दिसंबर 2025 को होगी।
क्या होगा भविष्य?
इस पूरे घटनाक्रम से यह साफ है कि सेलिना और चारुल के बीच यह मुद्दा अब सार्वजनिक रूप से सामने आ चुका है। परिवार के बीच बढ़ती हुई दरार और विक्रांत की स्थिति को लेकर उठते सवाल भविष्य में और ज्यादा विवादों का कारण बन सकते हैं।
