
मुंबई। टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सारा खान ने हाल ही में अपनी निजी जिंदगी को लेकर मीडिया में सनसनी मचाई। उन्होंने अपने पहले पति अली मर्चेंट पर कई महिलाओं के साथ संबंध रखने के आरोप लगाए। सारा ने बताया कि उन्होंने पति को स्पा वर्कर के साथ रंगे हाथ पकड़ा था, जिसके बाद उनके बीच विवाद और बढ़ गया।
‘बिग बॉस’ घर में हुई शादी और 50 लाख रुपये का विवाद
सारा खान और अली मर्चेंट की शादी ‘बिग बॉस 4’ के घर में हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शादी के लिए सारा को 50 लाख रुपये मिले थे। शादी की जानकारी और सुहागरात की खबरें भी मीडिया में सुर्खियाँ बनी थीं। हालांकि, चैनल ने इस बात से इनकार किया था।
पति के कई अफेयर, सारा का दर्द
शादी के दो महीने बाद ही तलाक हो गया। सारा ने कहा कि अली मर्चेंट ने कई महिलाओं के साथ अफेयर किए। सारा ने ‘लॉकअप’ शो में बताया था, “बिग बॉस में शादी के बाद भी उन्होंने धोखा देना जारी रखा। मैंने उन्हें कई मौके दिए, पर हर बार उन्हें रंगे हाथ पकड़ा।”
स्पा वर्कर के साथ रंगे हाथ
सारा ने खुलासा किया कि लोखंडवाला में उनके और उनके पार्टनर्स के एक स्पा में अली मर्चेंट का असिस्टेंट मैनेजर और स्पा वर्कर के साथ अफेयर सामने आया। उन्होंने कहा, “अपने वर्कर्स के साथ? यह तो हद है। बस, अब बहुत हुआ।”
नई शादी और इंटरफेथ मैरिज
अली मर्चेंट से तलाक के बाद सारा खान ने चार साल छोटे हिंदू युवक कृष पाठक से शादी की। दोनों ने कुछ साल डेटिंग के बाद अक्टूबर में कोर्ट मैरिज की और 5 दिसंबर को हिंदू रीति-रिवाजों से शादी समारोह मनाया।
सारा खान की जिंदगी ने हमेशा मीडिया और फैंस के बीच चर्चा बनी रहती है। बिग बॉस घर की शादी, पति पर आरोप और अब नई शादी के साथ उनकी कहानी अब भी सुर्खियों में बनी हुई है।