लुनिया विनायक ग्रुप ऑफ कंपनी नारी शक्ति के तहत महिलाओं को उद्यमिता से जोड़ने के लिए लेगा एनजीओ का सहयोग

इंदौर / सिलीगुड़ी एसडी न्यूज एजेंसी : देशभर के 100 से अधिक एनजीओ के माध्यम से *8 लाख महिलाओं को उद्यमी* बनाएगी *लुनिया विनायक ग्रुप ऑफ कंपनी। ग्रुप के निदेशक **विनायक जैन लुनिया* ने बताया कि यह एक अनूठा कार्यक्रम है, जिसमें *7 लाख रुपये की अनुमानित लागत वाले व्यापार को लुनिया विनायक ग्रुप ऑफ कंपनी के द्वारा मात्र ₹15,000 के निवेश लागत में प्रारंभ कराया जाएगा। इसके साथ ही, **व्यापार से संबंधित सभी सरकारी पंजीकरण, ई-कॉमर्स वेबसाइट, भुगतान गेटवे एवं बैंकिंग सहयोग* भी प्रदान किया जाएगा।

### *महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल*
*नारी शक्ति कार्यक्रम* के अंतर्गत कंपनी आम जनता के बीच जाकर उन्हें लाभान्वित करने के लिए *देशभर के 100 एनजीओ का सहयोग* लेकर कार्य करेगी। *विनायक जैन लुनिया* ने कहा कि *हम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के डिजिटल इंडिया एवं देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुँचाने के मिशन में अपना योगदान देने का प्रयास कर रहे हैं, जिसके तहत हम देश की सक्रिय **ग़ैर-लाभकारी संगठनों (NGOs)* के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं।

### *महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का लक्ष्य*
श्री *विनायक लुनिया* ने बताया कि *कम समय में 8 लाख नागरिकों को इस कार्यक्रम से जोड़कर, उनके **हस्तनिर्मित उत्पादों को ई-कॉमर्स के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में निर्यात* किया जाएगा, जिससे महिलाओं को *आर्थिक सशक्तिकरण* प्राप्त होगा।

ग्रुप ऑफ कंपनी के निदेशक *विनायक लुनिया एवं विशाल जैन* ने बताया कि *हम वित्तीय वर्ष 2025-26 में इस लक्ष्य को एक चुनौतीपूर्ण मिशन के रूप में पूरा करेंगे एवं देश की अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने में अपना पूर्ण योगदान देंगे*।

### *राज्य सरकारों से सहयोग एवं कारीगरों को बढ़ावा*
*विशाल जैन* ने बताया कि *विनायक लुनिया 1 अप्रैल से देशभर की विभिन्न राज्य सरकारों से मुलाकात कर इस योजना से उन्हें अवगत कराएंगे। साथ ही, **देशभर के हस्तशिल्प कारीगरों को कंपनी से जोड़ने का कार्य किया जाएगा, ताकि उनके उत्पादों को उचित मूल्य मिल सके एवं भारतीय हस्तशिल्प उत्पादों को **अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में बढ़ावा एवं उचित मंच* मिल सके।


Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading