
गोपालगंज। शुक्रवार दोपहर गोपालगंज कोर्ट परिसर उस समय दहशत और अफरा-तफरी में बदल गया, जब एक नाबालिग लड़की नई न्यायालय भवन की कई मंजिला छत पर पहुंचकर रेलिंग पर खतरनाक तरीके से टहलने लगी। कुछ देर तक किसी को समझ ही नहीं आया कि यह लड़की आखिर कर क्या रही है। लोग भागते हुए ऊपर देखने लगे और पूरा परिसर ‘हाई वोल्टेज ड्रामा’ के माहौल में बदल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लड़की छत के किनारे बनी लोहे की रेलिंग पर लगातार इधर-उधर घूम रही थी, जिससे यह आशंका गहराती चली गई कि वह आत्महत्या का प्रयास कर सकती है। परिसर में मौजूद लोगों ने उसे आवाज देकर नीचे उतरने की अपील की, लेकिन वह लगातार रेलिंग पर ही चलती रही। इस बीच, कई लोगों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जो तेजी से वायरल होने लगा।
घटना की जानकारी मिलते ही कोर्ट में तैनात पुलिसकर्मी तुरंत हरकत में आए। सुरक्षा बलों ने जोखिम उठाते हुए शांतिपूर्वक लड़की के पास पहुंचकर उसे सुरक्षित नीचे उतारने में सफलता हासिल की। रेस्क्यू के बाद पुलिस ने लड़की को अपनी कस्टडी में ले लिया है।
फिलहाल लड़की की पहचान नहीं हो सकी है और यह भी स्पष्ट नहीं है कि वह इतनी ऊँची छत तक कैसे पहुंची। कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था हर समय कड़ी रहती है, ऐसे में उसके वहां तक पहुंचने पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस यह जांच कर रही है कि लड़की का मकसद क्या था — क्या वह मानसिक रूप से परेशान थी, आत्महत्या के इरादे से गई थी या केवल लोगों का ध्यान आकर्षित करना चाहती थी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरी घटना की जांच की जा रही है और लड़की के परिजनों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। फिलहाल उसे मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है।