
केपटाउन (साउथ अफ्रीका): SA20 लीग के चौथे सीजन का फाइनल मुकाबला सनराइजर्स ईस्टर्न केप और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच खेला गया। कप्तान काव्या मारन की टीम सनराइजर्स ने ट्रिस्टन स्टब्स की धमाकेदार पारी की बदौलत 6 विकेट से जीत हासिल कर तीसरा खिताब अपने नाम किया।
फाइनल में पहले खेलते हुए प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 158 रन बनाए। टीम के लिए युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस का शतक सबसे बड़ी उपलब्धि रहा। उन्होंने 56 गेंदों में 101 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 7 छक्के शामिल थे। हालांकि, टीम के अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन अपेक्षित नहीं रहा। मध्यक्रम में जॉर्डन कॉक्स और केशव महाराज जल्दी आउट हो गए। गेंदबाजी में मार्को यानसन ने 4 ओवर में केवल 10 रन देकर 3 विकेट झटके।
जवाब में सनराइजर्स ईस्टर्न केप की शुरुआत खराब रही। जॉनी बेयरस्टो पहली ही गेंद पर आउट हो गए और क्विंटन डि कॉक ने सिर्फ 18 रन बनाए। लेकिन मध्यक्रम में मैथ्यू ब्रेट्जकी और कप्तान ट्रिस्टन स्टब्स ने टीम को संभाला। दोनों ने 5वें विकेट के लिए नाबाद 114 रन जोड़कर टीम को जीत दिलाई। ब्रेट्जकी ने 49 गेंदों में 68 और स्टब्स ने 41 गेंदों में 63 रन बनाये। आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर टीम ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।
प्रिटोरिया कैपिटल्स के हेड कोच सौरव गांगुली ने टीम को फाइनल तक पहुंचाया, लेकिन खिताब जीतने में सफलता नहीं मिली। इस हार के साथ ही केशव महाराज का खिताब का सपना भी अधूरा रह गया।
इस जीत के साथ सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने SA20 का तीसरा खिताब अपने नाम कर ली है और टीम की शानदार रणनीति और कप्तानी को यादगार बना दिया है।