Saturday, January 24

‘बीजेपी-एनडीए ही विकसित केरलम का विकल्प, UDF-LDF विकास विरोधी’: पीएम मोदी की दो टूक

 

This slideshow requires JavaScript.

 

तिरुवनंतपुरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में आयोजित जनसभा को यादगार बताते हुए जोर देकर कहा कि बीजेपी और एनडीए ही ‘विकसित केरलम’ का सपना पूरा कर सकते हैं। उन्होंने यूडीएफ और एलडीएफ पर राज्य के विकास में रुचि न लेने का आरोप लगाया।

 

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “कल तिरुवनंतपुरम की यात्रा अविस्मरणीय रही। भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ही ‘विकसित केरलम’ का सपना पूरा कर सकते हैं। वहीं, संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (UDF) और वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) को विकास में कोई दिलचस्पी नहीं है।”

 

प्रधानमंत्री ने सभा में कहा कि लाखों कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग ला रही है और सभा में दिख रही ऊर्जा और उत्साह से केरल में बदलाव की नई उम्मीद जगी है। उन्होंने गुजरात का उदाहरण देते हुए बताया कि 1987 में भाजपा की शुरुआत अहमदाबाद नगर निगम से हुई थी, और धीरे-धीरे जनता ने पार्टी पर भरोसा जताया। अब केरल में भी भाजपा लोगों के बीच मजबूत होती जा रही है।

 

पीएम मोदी ने एलडीएफ और यूडीएफ सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि दशकों से उन्होंने तिरुवनंतपुरम को बुनियादी सुविधाओं और बेहतर ढांचे से वंचित रखा। जनता की जरूरतों पर ध्यान नहीं दिया गया, जबकि भाजपा की टीम अब विकसित तिरुवनंतपुरम के निर्माण में जुटी है। उन्होंने तिरुवनंतपुरम को पूरे देश के लिए मॉडल शहर बनाने और इसे भारत के सर्वश्रेष्ठ शहरों में शामिल करने का संकल्प दोहराया।

 

Leave a Reply