
उज्जैन (मध्य प्रदेश): उज्जैन के तराना बस स्टैंड पर मामूली विवाद ने सांप्रदायिक रंग ले लिया। जानकारी के अनुसार, बस को रास्ता देने को लेकर बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की किसी व्यक्ति से बहस हुई। मामला बिगड़ते-बिगड़ते हिंसक झड़प में बदल गया और दोनों पक्षों की तरफ से पत्थरबाजी और उपद्रव किया गया।
घटना में स्टैंड पर खड़ी करीब दर्जनभर बसों और कई वाहनों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। चंद मिनटों में मचा बवाल इलाके में दहशत फैलाने वाला रहा। लोग अपनी दुकानें बंद कर भाग निकले।
मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रण में लिया और इलाके से लोगों को खदेड़कर बस और आसपास का क्षेत्र खाली कराया। उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और पुलिस तैनात है।
बजरंग दल के जिलाध्यक्ष राजेश आंजना ने कहा कि हिन्दूवादी कार्यकर्ता पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए और उनके मकानों पर बुल्डोजर चलाने की भी बात की गई।
पुलिस और प्रशासन ने इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात कर स्थिति पर नजर रखी हुई है।