
ढाका/नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बांग्लादेश की भागीदारी विवादों में घिरी हुई है। इस पूरे विवाद पर बांग्लादेश के कप्तान लिट्टन दास ने पहली बार बयान दिया है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप से जुड़े एक सवाल का जवाब देने से साफ इनकार करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर बोलना उनके लिए सुरक्षित नहीं है।
लिट्टन दास के बयान से स्पष्ट हो गया है कि टीम की भारत में खेलने वाली भागीदारी को लेकर खुद उन्हें भी यकीन नहीं है। उन्होंने कहा, “क्या आप सुनिश्चित हैं कि हम वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं? मेरी तरफ से, मैं अनिश्चित हूं। हर कोई अनिश्चित है। मुझे लगता है कि इस समय पूरा बांग्लादेश अनिश्चित है। कोई जवाब नहीं।”
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने पहले ही सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए अपने मैचों को भारत की बजाय श्रीलंका में कराने का अनुरोध किया था। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) इस मांग को मानने के लिए तैयार नहीं दिख रही है और कई बैठकों के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला है।
इससे पहले बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरल ने भी साफ कर दिया था कि किसी भी सूरत में राष्ट्रीय टीम भारत की यात्रा नहीं करेगी। ICC ने BCB को 21 जनवरी तक अपनी भागीदारी पर निर्णय लेने की अंतिम चेतावनी दी थी। अगर BCB भारत न जाने पर अड़ा रहता है, तो मौजूदा रैंकिंग के अनुसार स्कॉटलैंड को बांग्लादेश की जगह टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिल सकता है।
टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में केवल दो हफ्ते बचे हैं, लेकिन बांग्लादेश की भागीदारी अभी भी अनिश्चित बनी हुई है। ऐसे में कप्तान लिट्टन दास का यह बयान टीम और टूर्नामेंट दोनों के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गया है।