
मथुरा। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) द्वारा एक बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम में शामिल किए जाने को लेकर मशहूर कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर का बयान सामने आया है। एक धार्मिक कथा के दौरान उन्होंने इस फैसले पर कड़ा विरोध जताते हुए केकेआर प्रबंधन और टीम मालिक शाहरुख खान को सार्वजनिक रूप से चेतावनी दी।
देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि भारत में किसी भी बांग्लादेशी खिलाड़ी को आईपीएल में खेलने का अवसर नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि आईपीएल में केवल एक ही बांग्लादेशी खिलाड़ी को खरीदा गया है और उसे केकेआर ने टीम में शामिल किया है। ठाकुर ने कहा कि यदि उक्त खिलाड़ी को टीम से बाहर नहीं किया गया, तो वे केकेआर के बहिष्कार की अपील करेंगे।
अपने बयान में उन्होंने कहा, “अगर आपको हिंदुओं से प्रेम है, अगर आपको भारत से प्रेम है, तो उस बांग्लादेशी खिलाड़ी को तुरंत टीम से बाहर किया जाए।” इसके साथ ही उन्होंने मंच से मौजूद लोगों से हाथ उठवाकर समर्थन भी मांगा।
देवकी नंदन ठाकुर ने केकेआर प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि जिस जनता ने किसी को हीरो बनाया है, वही जनता उसे ‘जीरो’ भी बना सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त खिलाड़ी को करोड़ों रुपये में खरीदा गया है और इस धन के उपयोग को लेकर भी सवाल खड़े किए।
इस बयान के बाद राजनीतिक और खेल जगत में प्रतिक्रिया की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल केकेआर प्रबंधन या शाहरुख खान की ओर से इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।