Tuesday, December 30

हीरो की मां बनकर भी नहीं बदलीं श्वेता बच्चन नंदा, सादगी में छाईं स्क्रीनिंग पर

 

This slideshow requires JavaScript.

 

ऐश्वर्या राय की ननद श्वेता बच्चन नंदा ने अपनी सादगी और क्लास के साथ फिर साबित कर दिया कि ग्लैमर ही सब कुछ नहीं होता। 51 साल की श्वेता, बेटे अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ की स्क्रीनिंग पर अकेले पहुंचीं और सादे सूट में अपनी अलग छवि दिखाई।

 

सादगी में भी रॉयल लुक

श्वेता ने ब्लॉक कलर वाले मस्टर्ड येलो और मेहंदी ग्रीन रंग के कुर्ते का चयन किया, जिसमें हल्की कढ़ाई और स्लिट डिज़ाइन उनके लुक को मॉर्डन और क्लासी बना रही थी। प्लेन चूड़ीदार और कढ़ाई वाले दुपट्टे के साथ उनका लुक पूरी तरह संतुलित और एलिगेंट नजर आया।

 

जूती ने बढ़ाया आकर्षण

सादगी के साथ-साथ श्वेता ने अपनी जूती पर बारीक एम्ब्रॉयडरी कर लुक को और आकर्षक बनाया। उनके बाल, मेकअप और एक्सेसरीज भी सादगी के अनुरूप रखी गईं, जिससे उनका देसी अंदाज और भी निखरा।

 

फैंस ने किया जमकर तारीफ

हीरो की मां बनकर भी श्वेता का देसी अंदाज सबका दिल जीत गया। इंटरनेट पर उनके वीडियो वायरल हो रहे हैं और लोग उनकी सादगी और स्टाइल की खूब तारीफ कर रहे हैं।

 

अंत में:

अगस्त्य की पहली फिल्म रिलीज के मौके पर श्वेता ने दिखा दिया कि सादगी और क्लास दोनों साथ-साथ चल सकते हैं। उनकी सादगी और सहजता ने हर किसी का दिल जीत लिया।

 

 

Leave a Reply