
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की दोनों बेटियां—जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर—आज इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा स्टार किड्स में शुमार हैं। जहां जाह्नवी अपनी सादगी और मैच्योरिटी के लिए जानी जाती हैं, वहीं खुशी कपूर अपने स्टाइल, संस्कार और मासूमियत से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। यही वजह है कि खुशी को न सिर्फ फैंस, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज भी भरपूर प्यार देते हैं।
हाल ही में खुशी कपूर ने सोशल मीडिया पर कुछ नई तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वह ब्लैक आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में एक महिला उन्हें मां की तरह स्नेह करती दिखाई दीं। यह नजारा देखकर फैंस के मन में सवाल उठा—आखिर खुशी को इतना प्यार करने वाली ये महिला कौन हैं?
कौन हैं खुशी कपूर को स्नेह देने वाली महिला?
खुशी कपूर के साथ काली साड़ी में नजर आ रहीं यह महिला स्मृति शिंदे पहाड़िया हैं। वह महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी हैं। स्मृति शिंदे, जाह्नवी कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया की मां हैं। जाह्नवी और खुशी—दोनों बहनों का स्मृति शिंदे के साथ बेहद खास और पारिवारिक बॉन्ड है, जिसकी झलक इन तस्वीरों में साफ दिखाई देती है।
जींस में दिखा कैजुअल स्टाइल, स्कर्ट में बनीं ब्लैक ब्यूटी
खुशी कपूर ने पहले क्रॉप टॉप और जींस में कैजुअल लेकिन स्टाइलिश अंदाज दिखाया, वहीं बाद में ब्लैक स्कर्ट पहनकर वह पूरी तरह ब्लैक ब्यूटी बन गईं। उनकी मुस्कान और कॉन्फिडेंस ने लुक में चार-चांद लगा दिए। सोशल मीडिया पर उनका यह अंदाज तेजी से वायरल हो रहा है।
मनीष मल्होत्रा का डिजाइन, रॉयल टच
खुशी का यह खास आउटफिट मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के ‘इनाया वर्ल्ड 2026’ कलेक्शन से है। वेलवेट फैब्रिक और ब्लैक कलर ने लुक को रॉयल और बोल्ड बनाया। स्लीवलेस हाई-नेक टॉप पर की गई व्हाइट पर्ल और सिल्वर एम्ब्रॉयडरी आउटफिट को एलिगेंट टच दे रही है।
स्कर्ट और जूलरी ने बढ़ाया ग्लैमर
हाई-वेस्ट वेलवेट स्कर्ट पर की गई बेज्वेल्ड एम्ब्रॉयडरी टॉप के साथ बेहतरीन तालमेल बैठा रही है। वहीं डायमंड इयररिंग्स और रिंग्स ने खुशी के लुक को और भी निखार दिया। सिंपल मेकअप और बन हेयरस्टाइल के साथ खुशी का यह अंदाज बेहद क्लासी लगा।
फैशन इंस्पिरेशन बनीं खुशी
खुशी कपूर का स्कर्ट-टॉप लुक उन लड़कियों के लिए भी एक परफेक्ट इंस्पिरेशन है, जो साड़ी या लहंगे से हटकर कुछ ट्रेंडी और एलिगेंट पहनना चाहती हैं। यह आउटफिट हल्का होने के साथ-साथ शादी, पार्टी और खास इवेंट्स—हर मौके के लिए परफेक्ट है।
कुल मिलाकर, खुशी कपूर न सिर्फ अपने फैशन सेंस से, बल्कि रिश्तों में मिलने वाले प्यार और अपनापन दिखाकर भी लोगों का दिल जीत रही हैं। श्रीदेवी की विरासत को आगे बढ़ाती खुशी आज स्टाइल और संस्कार—दोनों का खूबसूरत संगम बन चुकी हैं।