Friday, December 26

बदायूं में रेस्क्यू टीम पर जंगली सुअर का हमला, वन दरोगा गंभीर घायल

 

This slideshow requires JavaScript.

 

बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में जंगली सुअरों के आतंक की शिकायत पर रेस्क्यू के लिए पहुंची वन विभाग की टीम पर ही जानलेवा हमला हो गया। उझानी थाना क्षेत्र के गांव सिरसौली में गुरुवार को रेस्क्यू अभियान के दौरान एक जंगली सुअर ने वन दरोगा पर अचानक हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पहले राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर बरेली के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

 

घायल वन दरोगा की पहचान शुभम प्रताप सिंह के रूप में हुई है, जो सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित वन विभाग कॉलोनी के निवासी बताए जा रहे हैं।

 

अचानक हमले से मची अफरा-तफरी

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रेस्क्यू अभियान के दौरान एक जंगली सुअर झाड़ियों से निकलकर अचानक वन दरोगा शुभम प्रताप सिंह पर टूट पड़ा। सुअर ने उन्हें नोंचना शुरू कर दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। काफी जद्दोजहद के बाद रेस्क्यू टीम के अन्य सदस्यों ने लाठी-डंडों की मदद से किसी तरह सुअर को खदेड़कर वन दरोगा को उसके चंगुल से छुड़ाया।

 

ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंची थी टीम

 

बताया गया कि सिरसौली गांव सहित आसपास के इलाकों में लंबे समय से जंगली सुअरों का आतंक बना हुआ है। किसानों की फसलें और बागवानी लगातार नष्ट हो रही थीं। इससे परेशान ग्रामीणों ने वन विभाग से शिकायत की थी। शिकायत के बाद चार सदस्यीय वन विभाग की टीम गांव में रेस्क्यू के लिए पहुंची थी। टीम के साथ कुछ ग्रामीण भी मौजूद थे, जिन्होंने जंगली सुअरों के संभावित ठिकानों की जानकारी दी थी।

 

इलाके में बढ़ता जा रहा सुअरों का आतंक

 

स्थानीय लोगों के अनुसार, उझानी विकास खंड में हजारों की संख्या में जंगली सुअर सक्रिय हैं। ये सुअर किसानों के लिए मुसीबत बन चुके हैं और रात के समय खेतों में भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से कई बार इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की थी।

 

डीएफओ ने दिए सतर्कता के निर्देश

 

बदायूं की डीएफओ निधि चौहान ने बताया कि रेस्क्यू के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। उन्होंने कहा कि एसडीएम और रेंजर को टीम के साथ मौके पर भेजा जा रहा है। गांव में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क किया जाएगा और प्रभावित क्षेत्र में जाने से रोका जाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर एक टीम रातभर गांव में तैनात रहेगी। शुक्रवार को आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

Leave a Reply