हिसार में पकौड़े लेने के लिए सड़क के बीच कार खड़ी, 6 हजार का चालान काटा तो बोला—’मैं CM नायब सैनी के OSD का रिश्तेदार हूँ’
हिसार: हरियाणा के हिसार जिले में सोमवार शाम एक ऐसा मामला सामने आया जिसने लोगों को हैरान कर दिया। नागोरी गेट इलाके में एक शख्स ने सड़क के बीच अपनी कार खड़ी कर दी और पकौड़े लेने चला गया। सड़क पर गाड़ी खड़ी होने के कारण लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों में भारी परेशानी उत्पन्न हुई।
🔹 चालान काटा तो दिखाया दबदबा
ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी का 6,000 रुपये का चालान काट दिया। चालान कटने के बाद आरोपी ने पुलिस पर दबदबा दिखाने की कोशिश की और दावा किया कि वह सीएम नायब सैनी के OSD, आईपीएस पंकज नैन का रिश्तेदार है। इस दौरान आरोपी का एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें वह पुलिस और राहगीरों के सामने घमंड दिखाते हुए नजर आ रहा है।
🔹 आईपीएस ने दिए जांच के आदेश
इस वीडियो के वायरल होने के बाद आईपीएस पंकज नैन ने तुरंत हरकत में आते हुए पुलिस को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। उ...









