सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में फिक्सिंग का बम फूटा: 4 खिलाड़ी निलंबित, असम टीम में मचा हड़कंप
गुवाहाटी/नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट में भ्रष्टाचार का मामला फिर उजागर हुआ है। असम क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के दौरान फिक्सिंग के आरोपों में चार खिलाड़ियों—अमित सिन्हा, ईशान अहमद, अमन त्रिपाठी और अभिषेक ठाकुर—को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की एंटी-करप्शन एंड सिक्योरिटी यूनिट (ACSU) ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि गुवाहाटी क्राइम ब्रांच में भी एफआईआर दर्ज कराई गई है।
ACA ने बयान में कहा कि ये चारों खिलाड़ी असम टीम के मौजूदा खिलाड़ियों को मैच फिक्सिंग या भ्रष्ट आचरण के लिए उकसाने का प्रयास कर रहे थे। एसोसिएशन ने कहा, “प्रथम दृष्टया, उपरोक्त चार खिलाड़ियों की गंभीर कदाचार में संलिप्तता प्रतीत होती है, जो खेल की अखंडता को प्रभावित करती है।”
इन खिलाड़ियों का निलंबन तब तक प्रभावी रहेगा जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती...









