
नई दिल्ली/यूएई: भारत अंडर-19 टीम ने शुक्रवार को एशिया कप के अपने शुरुआती मैच में यूएई अंडर-19 टीम को करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 95 गेंदों में 171 रन की धमाकेदार पारी खेलकर विरोधी टीम के सारे सपने चकनाचूर कर दिए। उनके इस प्रदर्शन में 14 छक्के और 9 चौके शामिल थे, जिससे अंडर-19 वनडे में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो गया।
भारत की पारी की बात करें तो सूर्यवंशी के अलावा विहान मल्होत्रा (69 रन, 55 गेंद) और आरोन जॉर्ज (69 रन, 73 गेंद) ने भी कमाल की पारियां खेलीं। भारत ने 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर रिकॉर्ड 433 रन बनाए, जो अंडर-19 वनडे में भारत का सर्वाधिक स्कोर और एशिया कप इतिहास का भी उच्चतम स्कोर है।
यूएई की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए कभी भी भारत को चुनौती देने में सफल नहीं हो सकी। टीम ने सात विकेट पर 199 रन बनाए। पृथ्वी मधु (50) और उद्धिश सूरी (78*) ने आखिरी क्षणों में कोशिश की, लेकिन यह पर्याप्त नहीं था।
वैभव सूर्यवंशी की पारी युवा वनडे में किसी भारतीय द्वारा किया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बन गई है। उन्होंने 30 गेंद में अर्धशतक और 56 गेंद में शतक पूरा किया। उनकी 212 रन की साझेदारी आरोन जॉर्ज के साथ दूसरे विकेट के लिए मैच का निर्णायक मोड़ साबित हुई।
यूएई की पारी की शुरुआत भी शानदार नहीं रही; टीम ने 53 रन पर छह विकेट खो दिए। इसके बाद सूरी और मधु ने सातवें विकेट के लिए संयमित साझेदारी कर टीम को थोड़ा संभाला, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आगे उनके प्रयास बेकार साबित हुए।
इस शानदार जीत के साथ ही भारत ने अंडर-19 एशिया कप की शुरुआत जोरदार ढंग से की है और टूर्नामेंट में अपनी दबदबा बनाने की राह मजबूत कर ली है।