44वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला: यूपी पवेलियन में राकेश सचान ने किया दौरा, ODOP से जुड़े हुनरबंदों की सराहना
लखनऊ: इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF) 2025 के समापन के अवसर पर उत्तर प्रदेश पवेलियन का दौरा करते हुए एमएसएमई, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान ने प्रदेश की विविध शिल्प परंपरा और उद्यम नवाचार की सराहना की। इस बार पवेलियन ने ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ थीम के तहत अपने स्टालों के माध्यम से आगंतुकों का ध्यान आकर्षित किया और लगभग 5 करोड़ रुपये की बिक्री एवं व्यापारिक पूछताछ दर्ज होने पर मंत्री ने हर्ष व्यक्त किया।
मंत्री राकेश सचान ने बताया कि इस वर्ष लगभग 150 स्टालों के माध्यम से लखनऊ की चिकनकारी, वाराणसी की रेशमी साड़ियां, फिरोजाबाद का ग्लास वर्क, सहारनपुर की लकड़ी की कारीगरी, भदोही‑मिर्जापुर की कालीनें, खुर्जा की सिरेमिक्स और अलीगढ़ के मेटल उत्पाद प्रदर्शित किए गए। इस प्रदर्शनी में ODOP गैलरी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों की विशिष्ट पहचान ए...









