बॉक्स ऑफिस: ‘द ताज स्टोरी’ की चुपचाप सफलता, छठे दिन ‘बाहुबली द एपिक’ के कंधे पर रखा हाथ
नई दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को रिलीज हुई 'द ताज स्टोरी' और 'बाहुबली द एपिक' में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। परेश रावल की फिल्म 'द ताज स्टोरी' की कमाई धीमी शुरुआत के बावजूद लगातार बढ़ रही है, जबकि प्रभास की री-रिलीज 'बाहुबली द एपिक' में घट-बढ़ जारी है।
'द ताज स्टोरी' की कहानी और कमाईतुषार अमरीश गोयल के निर्देशन में बनी 'द ताज स्टोरी' ताजमहल के निर्माण और उसके पीछे छिपे रहस्यों पर आधारित है। फिल्म ने सिनेमाघरों में सीमित शोज में रिलीज होते हुए भी दर्शकों को आकर्षित किया। शुक्रवार को रिलीज होने के बाद छह दिनों में इसने अपनी 25 करोड़ की लागत का लगभग 40% वसूल लिया है।
छह दिन की कमाई का हाल:
ओपनिंग डे: 1.00 करोड़
शनिवार: 2.00 करोड़
रविवार: 2.75 करोड़
सोमवार: 1.15 करोड़
मंगलवार: 1.60 करोड़
बुधवार: 1.49 करोड़
इस तरह, छह दिनों में नेट कलेक्शन 9.90 करोड़ रु...

