Thursday, December 4

कांग्रेस के दो मुख्यमंत्रियों की ‘हिंदू विरोधी’ टिप्पणी पर बीजेपी आक्रामक, पूछा—क्या राहुल गांधी के निर्देश पर हो रही ऐसी बयानबाज़ी?

नई दिल्ली: कांग्रेस-शासित दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों द्वारा हिंदू धर्म और देवी-देवताओं को लेकर की गई टिप्पणियों पर सियासी संग्राम तेज हो गया है। बीजेपी ने इन बयानों को हिंदू आस्था पर सीधा हमला बताते हुए कांग्रेस नेतृत्व और विशेषकर राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया है। पार्टी ने आरोप लगाया कि ऐसे बयान अब कांग्रेस की “हिंदू विरोधी रणनीति” का हिस्सा बन चुके हैं।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने एक कार्यक्रम के दौरान टिप्पणी की कि “हिंदू कितने भगवान मानते हैं? तीन करोड़? इतने सारे क्यों? कुंवारे लोगों के लिए हनुमान, दो बार शादी करने वालों के लिए दूसरा और शराब पीने वालों के लिए तीसरा भगवान।”
इस बयान के बाद बीजेपी ने इसे हिंदू धर्म का खुला मज़ाक बताया।

इसी बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे युवाओं से यह पूछते दिखाई दिए कि वे “राधे राधे” बोलकर अभिवादन क्यों कर रहे हैं। बीजेपी ने इसे भी धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाने वाला बताया है।

बीजेपी का कांग्रेस पर सीधा हमला

बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने इन दोनों घटनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं ने लगातार हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने की आदत बना ली है। उन्होंने पूछा—
“क्या कांग्रेस और राहुल गांधी ने अपने मुख्यमंत्रियों को सनातन धर्म और हिंदू आस्था पर हमला करने का निर्देश दिया है?”

बीजेपी का कहना है कि यह घटनाएँ किसी एक राज्य या नेता तक सीमित नहीं हैं, बल्कि I.N.D.I.A गठबंधन के भीतर “हिंदू विरोधी बयानों की श्रृंखला” का हिस्सा हैं।

कांग्रेस पर पुराने आरोप भी याद दिलाए

त्रिवेदी ने कहा कि इससे पहले भी रेवंत रेड्डी विवादित टिप्पणी कर चुके हैं कि “कांग्रेस का मतलब मुसलमान और मुसलमान का मतलब कांग्रेस।”
उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि—
“राहुल भगवान की तस्वीरों का उपयोग तो करते हैं, लेकिन भगवान के नाम पर शपथ नहीं लेते। कई मौकों पर उन्होंने सनातन धर्म का अपमान किया है।”

बीजेपी ने यह भी कहा कि कांग्रेस की सहयोगी पार्टी DMK ने सार्वजनिक तौर पर सनातन धर्म को समाप्त करने की बात कहते हुए एक कार्यक्रम भी किया था।

राजनीतिक तापमान और बढ़ने के आसार

दो मुख्यमंत्रियों के बयानों को लेकर उठी यह ताजा राजनीतिक बहस आने वाले दिनों में और तीखी हो सकती है। बीजेपी इस मुद्दे को एक बड़े वैचारिक हमले के रूप में उठाने की तैयारी में है, जबकि कांग्रेस की ओर से फिलहाल कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Leave a Reply