Thursday, December 4

पुतिन से मुलाकात तय न होने पर राहुल गांधी का आरोप—‘सरकार विपक्ष को विदेशी नेताओं से मिलने नहीं देती’

नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे के दौरान उनके साथ मुलाकात शेड्यूल न किए जाने पर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भारत की लोकतांत्रिक परंपरा के तहत विदेशी मेहमानों की विपक्षी नेता से मुलाकात होती रही है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस परंपरा का पालन नहीं कर रहे।

‘विदेशी मेहमान आते हैं, तो नेता प्रतिपक्ष से मुलाकात होती है’
संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह के समय में जब भी कोई महत्वपूर्ण विदेशी नेता भारत आता था, तो उसकी मुलाकात नेता प्रतिपक्ष से अवश्य कराई जाती थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार विपक्ष को ऐसे कार्यक्रमों से बाहर रखने की कोशिश करती है।
“जब भी कोई बाहर से आता है या मैं विदेश जाता हूँ, सरकार सुझाव देती है कि मुलाकात न हो। यह हर बार किया जाता है।” — राहुल गांधी

सरकार पर ‘असुरक्षा भावना’ का आरोप
राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व सिर्फ सरकार नहीं करती, विपक्ष भी करता है। उनके अनुसार विदेशी नेताओं के साथ विपक्षी नेताओं की मुलाकात रोकना सरकार की ‘असुरक्षा’ को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय भी इस लोकतांत्रिक परंपरा का पालन नहीं कर रहा और प्रधानमंत्री मोदी विपक्ष को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर महत्व नहीं देना चाहते।

कांग्रेस का यह दावा क्यों महत्वपूर्ण?
पुतिन के भारत दौरे जैसी उच्चस्तरीय कूटनीतिक मुलाकातों में विपक्ष को शामिल न किए जाने को कांग्रेस लोकतांत्रिक मान्यताओं के विपरीत बता रही है। उधर सरकार की ओर से इस आरोप पर किसी तरह की प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आई है।

Leave a Reply