
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हापुड़ रोड पर गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें हल्द्वानी से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर सर्विस रोड के डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। हादसे में करीब 12 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस एनएच-9 पर वेव सिटी हाईवे पर चढ़ते समय अचानक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के समय बस में कुल 41 यात्री सवार थे। सूचना मिलते ही डायल 112, वेव सिटी थाना और मसूरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला।
घायलों को तत्काल एंबुलेंस से जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में मोहम्मद अरमान, गुरमीत, खजुर सिंह, अंजना, पिंकी, बलजीत कुमार, रामकेश, गौरव, सद्दाम, पिंटू भाटी, हेमंत कुमार और मासी शामिल हैं।
एसीपी वेव सिटी प्रिया श्रीपाल ने बताया कि हादसा ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण हुआ। ड्राइवर ने पुलिस को स्वीकार किया कि हाईवे पर बस चढ़ाने की कोशिश के दौरान नींद की झपकी आने के कारण उसने बस पर नियंत्रण खो दिया। सुरक्षित यात्रियों को अन्य वाहनों से उनके गंतव्य तक पहुंचा दिया गया।