Thursday, December 4

50 हजार इनामी हिस्ट्रीशीटर शाका गिरफ्तार, अलीगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर ओमप्रकाश उर्फ शाका को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। घायल हालत में शाका को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, शाका टप्पल थाने का हिस्ट्रीशीटर है। 9 नवंबर 2025 को पुलिस की टीम उसे किसी मुकदमे में पकड़ने गई थी, तब शाका ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। इस घटना में थाना टप्पल के सिपाही देव दीक्षित घायल हो गए थे। शाका अपने साथी निशांत के साथ मौके से फरार हो गया था।

मिली सूचना के आधार पर टप्पल थाना और स्वॉट/सर्विलांस टीम ने घेराबंदी की। खुद को घिरता देख शाका ने पुलिस पर फिर से फायरिंग की, लेकिन अंततः उसे पकड़ लिया गया।

अलीगढ़ पुलिस के अनुसार, शाका पर अलीगढ़ समेत आसपास के कई जनपदों में 10 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। टप्पल थाना और अलीगढ़ क्राइम ब्रांच की टीम ने मुठभेड़ में शाका को गिरफ्तार कर कानून के तहत कार्रवाई की।

Leave a Reply