
मनोरंजन डेस्क।
75 वर्ष के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की बहू और अभिनेत्री मदालसा शर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। शादी के 7 साल बाद भी उनकी खूबसूरती और स्टाइल का नूर बिल्कुल कम नहीं हुआ है। हाल ही में मदालसा ने लहंगा और साड़ी में अपनी नई तस्वीरें साझा कीं, जिन्हें देखकर फैंस दंग रह गए। खास बात यह रही कि उनके पति महाक्षय चक्रवर्ती भी उनकी खूबसूरती पर से नजरें नहीं हटा पाए।
देसी लुक में छाया मदालसा का ग्लैमरस अंदाज
मदालसा भले ही आधुनिक लुक्स में अक्सर नजर आती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने पारंपरिक परिधानों से ऐसा कमाल दिखाया कि हर कोई उनकी तारीफ करता नजर आया। कभी साड़ी में तो कभी लहंगे में, उनका रॉयल अंदाज किसी नई नवेली दुल्हन से कम नहीं दिखा।
स्पेशल ऑफ-शोल्डर ब्लाउज बना आकर्षण का केंद्र
नीले रंग के स्पार्कलिंग लहंगे में मदालसा के ऑफ-शोल्डर ब्लाउज ने उनके पूरे लुक को खास बना दिया। ब्लाउज पर डार्क और लाइट ब्लू शेड्स के साथ बारीक मिरर वर्क किया गया था, जिससे उनका शोल्डर और कॉलर बोन खूबसूरती से उभरकर सामने आया।
मिरर वर्क वाले हैवी लहंगे में दिखीं अप्सरा जैसी सुंदर
मदालसा का लहंगा ड्यूल टोन एम्ब्रॉयडरी से सजाया गया था। ऊपरी हिस्से पर फूलों वाला मिरर वर्क और नीचे जिग-जैग पैटर्न ने आउटफिट को शाही लुक दिया। कपड़ों की heaviness को बैलेंस करने के लिए उन्होंने हल्का नेट दुपट्टा कैरी किया, जो उनके सौंदर्य में चार चांद लगा रहा था।
साड़ी में भी बिखेरा रॉयल चार्म
सिर्फ लहंगा ही नहीं, बल्कि उनकी पिंक-गोल्डन वर्क वाली साड़ी भी फैंस के बीच खूब चर्चित रही। साड़ी पर किए गए बारीक धागों के काम और गोल्डन बेल पैटर्न ने इसे बेहद रॉयल टच दिया। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ यह संयोजन मदालसा को एकदम स्टाइलिश, क्लासी और एलीगेंट दिखा रहा था।
ज्वेलरी ने बढ़ाई खूबसूरती
मदालसा ने अपने परिधानों के अनुसार हल्की लेकिन आकर्षक जूलरी का चुनाव किया। इससे उनका हर लुक और भी निखरकर सामने आया। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन पर फैंस प्यार और तारीफों की बरसात कर रहे हैं।