Wednesday, December 3

Tatkal टिकट: अब काउंटर से कटने वाले तत्काल टिकट पर भी होगा OTP अनिवार्य

नई दिल्ली: रेलवे ने Tatkal टिकट बुकिंग प्रणाली को और सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए नया कदम उठाया है। अब काउंटर से कटने वाले तत्काल टिकटों पर भी OTP (वन-टाइम पासवर्ड) अनिवार्य किया जाएगा।

रेलवे बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक, यह सुविधा आने वाले कुछ दिनों में सभी ट्रेनों के Tatkal टिकटों पर लागू कर दी जाएगी। इसका उद्देश्य Tatkal टिकट की बुकिंग में धांधली और दुरुपयोग को रोकना है, ताकि जरूरतमंद यात्रियों को आसानी से हाई-डिमांड टिकट मिल सके।

पहले से ऑनलाइन लागू:
जुलाई 2025 में रेलवे ने ऑनलाइन Tatkal टिकट बुकिंग में आधार-आधारित पहचान प्रणाली शुरू की थी। अक्टूबर 2025 में सभी सामान्य आरक्षण के लिए OTP आधारित ऑनलाइन बुकिंग लागू कर दी गई थी। यात्रियों ने इसे काफी पसंद किया और इससे बुकिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुविधा बढ़ी।

पायलट परीक्षण सफल:
17 नवंबर 2025 को रेलवे ने 52 ट्रेनों पर काउंटर से कटने वाले Tatkal टिकटों के लिए OTP आधारित सिस्टम का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया था। इसमें, जब कोई यात्री काउंटर पर Tatkal टिकट बुक करता है, तो उसका मोबाइल नंबर OTP के लिए वेरिफाई होगा। OTP कन्फर्म होने के बाद ही टिकट जारी होगा।

Tatkal टिकट की टाइमिंग:
भारतीय रेल में Tatkal टिकट बुकिंग यात्रा की तारीख से एक दिन पहले शुरू होती है।

  • एसी क्लास: सुबह 10 बजे
  • नॉन-एसी क्लास: सुबह 11 बजे

उदाहरण: यदि यात्रा 12 दिसंबर को है, तो एसी क्लास के लिए Tatkal बुकिंग 11 दिसंबर को सुबह 10 बजे और नॉन-एसी क्लास के लिए 11 बजे शुरू होगी।

रेलवे का यह कदम यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और बुकिंग में पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है।

Leave a Reply