Wednesday, December 3

सोना 1,000 रुपये महंगा, चांदी ऑल-टाइम हाई पर

नई दिल्ली: शादियों के सीजन में सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली। आज एमसीएक्स पर सोना 1,000 रुपये से अधिक महंगा हुआ, जबकि चांदी ने ऑल-टाइम हाई दर्ज किया।

सोने (5 फरवरी डिलीवरी) का भाव पिछले सत्र में 1,29,759 रुपये प्रति 10 ग्राम था। आज यह 1,30,550 रुपये पर खुला और शुरुआती कारोबार में 1,30,502 रुपये से 1,30,955 रुपये तक रहा। सुबह 11.11 बजे यह 818 रुपये यानी 0.63% की तेजी के साथ 1,30,577 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

विशेषज्ञों के अनुसार, इस साल सोने की कीमत में अब तक लगभग 60% की तेजी आई है और यह 1979 के बाद अपने सबसे बेहतर प्रदर्शन की तरफ बढ़ रहा है। इस साल 11 में से 10 महीने इसकी कीमत में लगातार वृद्धि रही है।

चांदी का रिकार्ड:
चांदी की कीमत आज शुरुआती कारोबार में 1,84,727 रुपये प्रति किलो के ऑल-टाइम हाई तक पहुंच गई। पिछले सत्र में यह 1,81,601 रुपये पर बंद हुई थी और आज सुबह 1,83,799 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में इसमें 3,000 रुपये से अधिक तेजी दर्ज हुई। हालांकि 11.15 बजे यह 242 रुपये यानी 0.13% गिरावट के साथ 1,81,359 रुपये पर आ गया।

विशेषज्ञों का कहना है कि सोने और चांदी की कीमतों में यह तेजी वैश्विक मांग, डॉलर की कमजोरी और निवेशकों की सुरक्षित निवेश की ओर रुझान के कारण है।

Leave a Reply