Tuesday, December 2

पबजी खेलने से मना किया तो पति ने गमछे से गला घोंटकर कर दी पत्नी की हत्या, 8 महीने पहले हुई थी शादी

आकाश सिकरवार, रीवा: रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र में नवविवाहिता नेहा पटेल की हत्या से सनसनी फैल गई। मृतका के पति रंजीत पटेल पर आरोप है कि उसने पबजी गेम खेलने से मना करने और काम करने की सलाह देने पर हुए विवाद में अपनी पत्नी का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

घटना का विवरण
मिली जानकारी के अनुसार, नेहा पटेल की शादी गुढ़वा निवासी रंजीत पटेल से 5 मई 2025 को हुई थी। शादी के छह महीने बाद ही रंजीत की पबजी खेलने की लत इतनी बढ़ गई कि वह पत्नी की कोई बात सुनने को तैयार नहीं था। लगातार दहेज की मांग और रोजी-रोजगार की सलाह को लेकर उनके बीच झगड़े होते रहते थे।

पबजी खेलना बना जानलेवा कारण
घटना वाली रात भी नेहा ने रंजीत को पबजी खेलने की बजाय काम करने की सलाह दी। इस पर रंजीत भड़क गया और गमछे से नेहा का गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के समय घर के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में मौजूद थे और उन्हें इस वारदात की भनक तक नहीं लगी।

हत्या के बाद फरार हुआ पति
हत्या के बाद रंजीत ने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर फरार हो गया। उसने अपने साढ़ू को मैसेज भेजकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और मृतका के पति रंजीत की तलाश जारी है। साथ ही मायके वालों और अन्य गवाहों के बयान भी लिए जा रहे हैं।

पुलिस की कार्रवाई
गुढ़ थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी की खोज के लिए सभी संभावित ठिकानों पर सघन छानबीन की जा रही है। मामले की गहन जांच जारी है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा किया जा रहा है।

Leave a Reply