Saturday, November 22

निवराहा फाउंडेशन शुरू कर रहा है “मीडिया की अस्मिता रक्षा महाअभियान”

फर्जी यूट्यूबर, फर्जी पत्रकार और डिजिटल मीडिया कानून के उल्लंघन करने वाले मीडिया हाउस पर सख्त कार्रवाई की माँग

इंदौर/नई दिल्ली: निवराहा फाउंडेशन 6 दिसंबर से पूरे देश में “मीडिया की अस्मिता रक्षा महाअभियान” आरंभ करने जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य देशभर में तेजी से बढ़ रहे फर्जी पत्रकारों, फर्जी यूट्यूबरों, ब्लैकमेलिंग गैंगों और अवैध मीडिया हाउसों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की माँग करना है।

फाउंडेशन ने घोषणा की है कि अभियान के तहत प्रत्येक जिले में कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक और पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इन ज्ञापनों में निम्नलिखित माँगें शामिल होंगी:

  • फर्जी पत्रकारों पर FIR दर्ज की जाए
  • ब्लैकमेलिंग और हफ्ता-वसूली में लिप्त यूट्यूबर और मीडिया समूहों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई हो
  • भारत सरकार के Digital Media Act 2021 का पालन न करने वाले मीडिया हाउसों पर वैधानिक दंडात्मक कार्रवाई हो

फर्जी पत्रकारिता मीडिया की विश्वसनीयता के लिए सबसे बड़ा खतरा — विनायक अशोक लुनिया

अभियान की बागडोर वरिष्ठ पत्रकार विनायक अशोक लुनिया के हाथों में है। श्री लुनिया ने कहा:

“आज भारतीय मीडिया की अस्मिता और साख पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। 500–500 रुपये में बिकने वाले फर्जी यूट्यूबर और स्वयंभू पत्रकार मीडिया की छवि खराब कर रहे हैं। न वे पत्रकारिता मानक का पालन करते हैं, न कानून का। इनका मुख्य काम ब्लैकमेलिंग, फर्जी खबर फैलाना और हफ्ता-वसूली बन चुका है।”

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इन फर्जी तत्वों पर अभी कड़ा प्रहार नहीं किया गया, तो आने वाले समय में पूरे मीडिया का स्वरूप संकट में पड़ जाएगा।

“मीडिया का काम बुराई पर सत्य की विजय का ध्वज फहराना है”

श्री लुनिया ने आगे कहा:

“सच्ची पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। आज इसकी अस्मिता खतरे में है, इसलिए राष्ट्रव्यापी कार्रवाई अब अनिवार्य हो चुकी है। निवराहा फाउंडेशन इसके लिए वैधानिक स्तर पर मजबूत संघर्ष करेगा।”

अभियान के तहत की जाने वाली कार्रवाई

  • जिला स्तर पर अधिकारियों को लिखित शिकायतें सौंपना
  • फर्जी मीडिया संस्थानों की सूची संकलित कर कार्यवाही हेतु प्रस्तुत करना
  • हर जिले में Anti-Fake Media Task Committee का गठन
  • सत्य पत्रकारिता को बढ़ावा देने के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना

निवराहा फाउंडेशन ने सभी जिम्मेदार नागरिकों, पत्रकारों और समाजसेवियों से इस अभियान में जुड़ने की अपील की है।

Leave a Reply