Saturday, November 22

लैपटॉप को हमेशा चार्ज पर लगाना है सही या गलत? एक्सपर्ट ने बताया कितना रखें चार्ज

नई दिल्ली: कई लोग अपने लैपटॉप को दिनभर चार्जिंग पर लगाकर रखते हैं। कई बार यह आदत लैपटॉप की बैटरी लाइफ पर नकारात्मक असर डाल सकती है। लोग मानते हैं कि बैटरी हमेशा 10 प्रतिशत चार्ज रहनी चाहिए, लेकिन यह धारणा हर स्थिति में सही नहीं है।

क्या लैपटॉप को हमेशा चार्जिंग पर लगाना चाहिए?
एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर लैपटॉप नया है और इसमें बैटरी मैनेजमेंट के एडवांस फीचर्स हैं, जैसे Conservation Mode, तो इसे लगातार चार्जिंग पर रखा जा सकता है। लेकिन पुराना लैपटॉप या हैवी इस्तेमाल के दौरान चार्जिंग पर रखने से बैटरी खराब हो सकती है

बैटरी पर पड़ता है क्या असर?
अधिकतर लैपटॉप में लिथियम-आयन बैटरी होती है। लंबे समय तक फुल चार्ज रहने से बैटरी के अंदरूनी हिस्सों पर केमिकल दबाव बढ़ जाता है, जिससे बैटरी जल्दी पुरानी होने लगती है। स्टडीज़ के मुताबिक, उच्च चार्ज और गर्मी से बैटरी जीवन जल्दी घटता है।

कब चार्जिंग से बचें?

  • लैपटॉप अगर बहुत गर्म हो
  • वीडियो एडिटिंग, गेमिंग या हैवी सॉफ्टवेयर चलाते समय
  • बिस्तर, कंबल या गोद में इस्तेमाल करते समय

इन परिस्थितियों में चार्जिंग पर रखना बैटरी को नुकसान पहुंचा सकता है।

कितने प्रतिशत तक चार्ज करना चाहिए?
एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि लैपटॉप को 40 से 80 प्रतिशत के बीच चार्ज रखना सबसे सुरक्षित है। कई नए लैपटॉप में बैटरी केयर या कंजर्वेशन मोड उपलब्ध हैं, जो फुल चार्ज से रोकते हैं।

बैटरी डिस्चार्ज करना क्यों जरूरी?
कभी-कभी बैटरी को डिस्चार्ज होने देना भी जरूरी है। यह कैलिब्रेशन के लिए अच्छा है और सही चार्जिंग रीडिंग बनाए रखता है।

कब लगातार चार्जिंग करना ठीक है?
डेस्क पर बैठकर काम करने, वीडियो कॉल करने या डिजाइनिंग जैसे कार्यों के दौरान लैपटॉप को प्लग इन रखना सुविधाजनक है। बस ध्यान रखें कि लैपटॉप ठंडा रहे और वेंट्स साफ हों, तभी चार्जिंग पर रखना नुकसान नहीं पहुंचाएगा।

Leave a Reply