Tuesday, January 13

मथुरा में महिला ने बस ड्राइवर को जड़े थप्पड़, हॉर्न बजाने पर भड़का विवादसवारियों से भरी रोडवेज बस में हाई वोल्टेज ड्रामा, सड़क पर जुटी भीड़

मथुरा। यूपी रोडवेज के एक बस चालक को ट्रैफिक में रास्ता बनाने के लिए हॉर्न बजाना भारी पड़ गया। पुराने रोडवेज बस स्टैंड पर एक महिला ने अचानक बस में चढ़कर ड्राइवर की पिटाई कर दी, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते मामला सड़क पर हंगामे में बदल गया।

This slideshow requires JavaScript.

कैसे भड़की झड़प

सूत्रों के मुताबिक, अलीगढ़ से मथुरा आ रही बस (UP 85 DT 8818) के चालक योगेश स्टैंड की ओर बढ़ रहे थे। रास्ते में ट्रैफिक जाम था और एक महिला पैदल गुजर रही थी। योगेश ने बस के लिए जगह बनाने के उद्देश्य से हॉर्न बजाया, जिसे महिला ने विरोध के बावजूद जारी बताया।

महिला गुस्से में वहीं रुक गई, जमकर बहसबाजी हुई और वह सवारियों से भरी बस में चढ़ गई। इसी दौरान उसने ड्राइवर को कई थप्पड़ मारे। महिला के साथ मौजूद युवक ने भी ड्राइवर पर हाथ उठाया। अचानक हुई इस घटना से यात्रियों में सनसनी फैल गई और कुछ मिनटों में सड़क पर भीड़ जमा हो गई।

दोनों पक्षों के आरोप

महिला का आरोप है कि—

“बार-बार मना करने के बावजूद ड्राइवर लगातार हॉर्न बजा रहा था।”

वहीं ड्राइवर योगेश का कहना है—

“भीड़भाड़ के चलते केवल बस के लिए रास्ता बना रहा था, बेवजह मारपीट की गई।”

अधिकारियों ने लिया संज्ञान

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद परिवहन विभाग मामले की जांच में जुट गया है। बस में मौजूद सवारियों से भी बयान लिए जा रहे हैं। पुलिस के हस्तक्षेप की स्थिति बन सकती है।

मथुरा के व्यस्त बस स्टैंड पर हुई यह मारपीट न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि सड़क पर बढ़ते गुस्से और असहिष्णुता की चिंताजनक तस्वीर भी सामने लाती है।

Leave a Reply