Thursday, November 20

परिवार संग आगरा पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, ताजमहल की खूबसूरती देख बोले – वाह ताज! कराया खास फोटोशूट

आगरा: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर अपने परिवार के साथ बृहस्पतिवार को आगरा पहुंचे। उन्होंने विश्व धरोहर ताजमहल का करीब 45 मिनट तक दीदार किया और इसकी अद्भुत वास्तुकला की खुले दिल से सराहना की।

विशेष फोटोशूट बना आकर्षण का केंद्र

दोपहर 2 बजे उनका काफिला ताजमहल परिसर पहुंचा, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। ताज के सामने स्थित मशहूर डायना बेंच पर ट्रंप जूनियर और उनके परिवार का विशेष फोटोशूट हुआ, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया। ट्रंप जूनियर ने ताजमहल की खूबसूरती पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा – “वाह ताज!”।

यात्रा का मकसद और कार्यक्रम

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर इस समय भारत यात्रा पर हैं। वे उदयपुर में होने वाली भव्य शाही शादी में शामिल होने के लिए भारत आए हैं। समारोह के बाद वे राजस्थान में तीन दिन तक रुकेंगे। इसी यात्रा कार्यक्रम के तहत उन्होंने आगरा में ताजमहल का भ्रमण किया।

सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक तैयारियां

उनकी यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए आगरा प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। आगरा पुलिस ने अमेरिकी सुरक्षा टीम के साथ मिलकर विस्तृत सुरक्षा योजना बनाई। अमेरिकी एजेंसियों की एक टीम दो दिन पहले ही आगरा पहुंचकर सभी इंतजामों की समीक्षा कर चुकी थी।

पर्यटकों में दिखा उत्साह

ट्रंप जूनियर के आगमन से ताजमहल परिसर और आसपास के मार्गों पर उत्साह और सुरक्षा दोनों चरम पर रहे। कई स्थानों पर स्वागत की तैयारियां की गईं। पर्यटक भी उन्हें देखकर काफी उत्साहित नजर आए। प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे दौरे के दौरान भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ी।

Leave a Reply