Friday, January 30

झांसी में महिला ने लिव-इन पार्टनर के घर के बाहर बेटियों संग धरना दिया

लक्ष्मी नारायण शर्मा, झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक महिला ने अपनी दो मासूम बेटियों के साथ अपने लिव-इन पार्टनर के घर के बाहर कड़ाके की ठंड में धरना दे दिया। महिला ने आरोप लगाया कि पति से विवाद के बाद वह एक युवक के संपर्क में आई और उसके साथ लिव-इन में रहने लगी। महिला के अनुसार, युवक ने उसे किराए के घर में पत्नी की तरह रखा और इस दौरान उनकी एक और बेटी हुई।

This slideshow requires JavaScript.

महिला ने कहा कि अब युवक दूसरी शादी करने जा रहा है और 26 जनवरी की रात उन्हें और उनकी बच्चियों को मऊरानीपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास छोड़कर भाग गया। इसके बाद महिला अपनी दोनों बेटियों के साथ युवक के घर पहुंची और दरवाजे के बाहर धरने पर बैठ गई।

यह मामला झांसी कोतवाली मऊरानीपुर क्षेत्र के रानीगंज मोहल्ले का है। महिला की 2021 में शादी हुई थी और उन्होंने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने बताया कि युवक और उसकी मां ने उसे पहले सहारा देने का भरोसा दिलाया था, लेकिन बाद में युवक ने महिला के जेवरात और 70 हजार रुपये हड़प लिए।

महिला ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Leave a Reply