
झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में सोशल मीडिया को लेकर एक दुखद घटना सामने आई है। यहाँ नाबालिग पत्नी ने अपने पति कैलाश माल (25) की हत्या कर दी। घटना का कारण बताया जा रहा है कि पति ने पत्नी को शादी समारोह में नाचते हुए रील बनाने से रोका था।
पुलिस ने बताया कि 28 जनवरी को डायल 112 पर सूचना मिली कि कैलाश का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर में पड़ा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि हत्या गला घोंटकर की गई थी। जांच में पत्नी ने स्वीकार किया कि उसने यह अपराध यूट्यूब से फंदा बनाना सीखकर किया।
घटना के विवरण के अनुसार, शादी समारोह में डीजे पर नाचते हुए रील बनाने पर कैलाश ने पत्नी को रोक दिया। घर लौटने के बाद वह सो गया। इसके बाद पत्नी ने अपनी शादी की पगड़ी को रस्सी का रूप दिया और गहरी नींद में सो रहे पति का गला दबाकर हत्या कर दी।
झाबुआ एसपी शिवदयाल सिंह ने बताया कि कैलाश अपनी पत्नी पर संदेह करता था, और इसी कारण उनके बीच अक्सर विवाद होता था। पुलिस ने नाबालिग पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना के कारण इलाके में सनसनी मची हुई है। फिलहाल दंपती के कोई बच्चे नहीं हैं और मृतक के माता-पिता का निधन पहले ही हो चुका है।