Friday, January 30

शिवपुरी में विधायक के भाई और कॉन्स्टेबल में भिड़ंत, वीडियो हुआ वायरल

शिवपुरी। नरवर थाना क्षेत्र में करैरा से आई भाजपा विधायक रमेश खटीक के भाई चंद्र खटीक और पुलिसकर्मी के बीच विवाद देखने को मिला। बिना हेलमेट बाइक चलाने पर चेकिंग के दौरान हुए इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

This slideshow requires JavaScript.

घटना के अनुसार, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी ने चंद्र खटीक को रोककर नियम पालन करने को कहा। इसके जवाब में विधायक के भाई ने पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए कहा कि “तू गाड़ी लेकर आएगा घर।” पुलिसकर्मी ने बाइक की चाबी निकालकर थाना परिसर में फेंक दी। इस पर दोनों पक्षों में बहस और बढ़ गई।

एक पुलिसकर्मी ने भी जवाब देते हुए कहा, “वर्दी यहीं उतारूं क्या?”—जिससे मामला और तूल पकड़ गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि चंद्र खटीक गर्मी दिखाते हुए पुलिसकर्मियों से भिड़ रहे हैं, जबकि थाने के पास मौजूद पुलिसकर्मी भी पीछे नहीं हटे।

पुलिस और प्रशासन ने मामले की पुष्टि की है। हालांकि, विधायक के भाई की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

 

Leave a Reply