Friday, January 30

‘वाराणसी’ रिलीज़ डेट: महेश बाबू की 1200 करोड़ी फिल्म अप्रैल 2027 में देगी दस्तक

 

This slideshow requires JavaScript.

 

एसएस राजामौली की सबसे बड़ी फिल्म ‘वाराणसी’ को लेकर फैंस में उत्साह चरम पर है। हाल ही में फिल्म के प्रमोशनल पेज पर इसका बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म अब 7 अप्रैल 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

 

पहले यह फिल्म जनवरी 2027 में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन नई रिलीज डेट इसलिए चुनी गई है ताकि यह संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ (मार्च 2027) से टकराए नहीं।

 

कहानी और कलाकार

फिल्म में महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में हैं। महेश बाबू फिल्म में ‘रुद्र’, प्रियंका चोपड़ा ‘मंदाकिनी’ और पृथ्वीराज ‘कुंभ’ की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का बजट लगभग 1200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

 

अंटार्कटिका से केन्या तक फैले दृश्य

फिल्म का टीजर बड़े पर्दे पर दिखाया गया, जिसमें कहानी अंटार्कटिका, केन्या और वाराणसी सहित 512 ईस्वी से 2027 ईस्वी तक फैले शानदार सीन्स को दर्शाया गया। इस विशाल पैमाने की कहानी के कारण फिल्म का टाइटल ‘वाराणसी’ रखा गया है।

 

महेश बाबू का अनुभव

इवेंट में महेश बाबू ने कहा, “मैं अपने फैंस के प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं। मैं पौराणिक फिल्मों में अपने पिता के सपने को पूरा कर रहा हूं। उनका मानना था कि यह मेरी पर्सनैलिटी के लिए उपयुक्त होगा। आज वे आसमान से मुझे आशीर्वाद दे रहे होंगे।”

 

प्रियंका चोपड़ा की प्रतिक्रिया

प्रियंका चोपड़ा ने कहा, “इतनी बड़ी तेलुगू फिल्म का हिस्सा बनकर मुझे बेहद खुशी है। यह धरती जहां सिनेमा एक उत्सव है, यहां शूटिंग करना मेरे लिए गर्व की बात है। महान कलाकारों के साथ काम करना और इस फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”

 

Leave a Reply