
छतरपुर। खजुराहो के निकट चंद्रनगर में स्थित ऐतिहासिक राजगढ़ पैलेस के पास खजाने मिलने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि पैलेस की जमीन से सदियों पुराने सोने के सिक्के मिले हैं। वीडियो में सोने के सिक्के भी दिखाई दिए, जिसके बाद ग्रामीण औजार लेकर खुदाई करने पहुंच गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच-39 किनारे चल रहे सड़क निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी में चमकते धातु के टुकड़े दिखाई दिए, और यहीं से खजाने की कहानी शुरू हुई। देखते ही देखते पैलेस का आसपास का क्षेत्र खुदाई के मैदान में बदल गया।
हालांकि, खजुराहो पुरातत्व विभाग (ASI) ने इन दावों को भ्रामक बताया। अधिकारियों ने कहा कि आधिकारिक तौर पर किसी भी खजाने या ऐतिहासिक सिक्कों की पुष्टि नहीं हुई है।
बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोत्रिय ने कहा कि जांच के दौरान किसी भी व्यक्ति को कोई कीमती वस्तु नहीं मिली। उन्होंने जनता को चेताया कि बिना अनुमति जमीन खोदना गैरकानूनी है और अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जा रही है।
फिलहाल पुरातत्व विभाग और स्थानीय पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि वायरल वीडियो कहां से आया और मिट्टी में दिखने वाले चमकदार टुकड़े वास्तव में क्या थे। प्रशासन ने आम जनता से संयम और शांति बनाए रखने की अपील की है।