Saturday, January 31

इंदौर: एलिवेटेड कॉरिडोर हो ‘सिग्नल फ्री’, बार-बार नीचे उतरना पड़ा तो प्रोजेक्ट बेकार – सुमित्रा ताई ने अधिकारियों को समझाया

इंदौर। पुराने एबी रोड पर प्रस्तावित एलिवेटेड कॉरिडोर के विकास को लेकर गुरुवार को एक अहम बैठक हुई, जिसमें पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कॉरिडोर को पूरी तरह सिग्नलमुक्त बनाया जाए। बैठक की अध्यक्षता नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने की, जिसमें वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और तकनीकी विशेषज्ञ भी मौजूद थे।

This slideshow requires JavaScript.

महाजन ने कहा कि एलिवेटेड का वास्तविक लाभ तभी जनता को मिलेगा, जब लोग पूरे मार्ग पर बिना किसी लाल बत्ती या चौराहे पर रुके अपने गंतव्य तक पहुँच सकें। उन्होंने मौजूदा योजना में सुधार की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा, “यदि बार-बार नीचे उतरकर सिग्नल या चौराहों पर रुकना पड़े, तो पूरे प्रोजेक्ट का उद्देश्य ही खत्म हो जाता है।”

ताई ने एलआईजी और पलासिया चौराहों का उदाहरण देते हुए स्पष्ट किया कि वाहन आसानी से यू-टर्न लेकर एमजी रोड की ओर जा सकें, बिना किसी जाम या रुकावट के।

उन्होंने अधिकारियों को सुझाव दिया कि टेंडर और निर्माण शुरू हो चुके हैं, लेकिन अब एक छोटी विशेषज्ञ समिति बनाई जाए, जो सर्वे रिपोर्ट और भविष्य की जरूरतों के अनुसार मार्ग सुधार और बेहतर ट्रैफिक प्रबंधन पर ठोस सुझाव दे सके।

सुमित्रा महाजन ने यह भी कहा कि एलिवेटेड कॉरिडोर को अधिकतम सुविधा और दूरदृष्टि के साथ विकसित किया जाना चाहिए, ताकि इंदौर जैसे तेजी से बढ़ते शहर में आने वाली पीढ़ियों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े।

 

Leave a Reply