
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ हुए बारामती विमान हादसे में फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली समेत पांच लोगों की दुखद मौत ने सभी को झकझोर दिया। हादसे से पहले पिंकी माली ने अपने पिता शिवकुमार माली को आखिरी बार फोन पर बात की थी।
पिंकी माली ने कहा, “पापा, मैं अजित पवार के साथ बारामती जा रही हूं। उन्हें वहां छोड़ने के बाद नांदेड़ निकल जाऊंगी। कल बात करेंगे।” पिता ने जवाब दिया कि काम खत्म होने के बाद बात करेंगे। लेकिन यह ‘कल’ कभी नहीं आया। शिवकुमार माली ने कहा, “मैंने अपनी बेटी खो दी है। मैं सिर्फ उसका पार्थिव शरीर चाहता हूं, ताकि पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर सकूं।”
पिंकी माली मुंबई के वर्ली इलाके की रहने वाली थीं और विमानन क्षेत्र में मेहनत और अनुशासन के लिए जानी जाती थीं। उन्होंने पिछले समय में कई बार अजित पवार के साथ यात्राएं पूरी की थीं। पिता ने कहा कि उन्हें तकनीकी कारणों की जानकारी नहीं है, लेकिन हादसे ने परिवार को पूरी तरह तोड़ दिया है।
हादसे का विवरण
हादसा बुधवार सुबह पुणे जिले के बारामती एयरपोर्ट के पास हुआ। दुर्घटनाग्रस्त विमान Learjet-45 (VT-SSK) था, जिसे दिल्ली स्थित निजी कंपनी VSR वेंचर्स संचालित कर रही थी। विमान में पांच लोग सवार थे –
- उपमुख्यमंत्री अजित पवार,
- निजी सुरक्षा अधिकारी विदिप जाधव,
- फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली,
- मुख्य पायलट सुमित कपूर, और
- सह-पायलट शंभवी पाठक।
विमान ने सुबह 8:10 बजे मुंबई से उड़ान भरी थी। बारामती पहुंचने के दौरान लैंडिंग के वक्त विमान का संतुलन बिगड़ गया और वह 8:50 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रडार से संपर्क टूटने के कुछ ही मिनटों बाद हादसे की जानकारी मिली।