Thursday, January 29

देश की सबसे सुंदर रानी का महिला क्रिकेटरों संग शाही डिनर, साड़ी में दिखा राधिकाराजे का स्टनिंग लुक

 

This slideshow requires JavaScript.

 

बड़ौदा की महारानी राधिकाराजे गायकवाड़ ने अपने महल में यूपी वॉरियर्स टीम के लिए शाही डिनर रखा, जिसमें टीम के खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। वहीं, महारानी ने रंग-बिरंगी साड़ी में ऐसा खूबसूरत और स्टनिंग लुक पेश किया कि हर किसी की नजरें उन्हीं पर टिक गईं।

 

महारानी राधिकाराजे का साड़ी लुक

फोर्ब्स की लिस्ट में भारत की सबसे सुंदर रानी का टैग पाने वाली महारानी ने इस इवेंट के लिए कलरफुल साड़ी चुनी और उसे बेहद क्लासी तरीके से ड्रैप किया। कम एलिमेंट्स में स्टाइलिंग के बावजूद उनका शाही अंदाज सबका ध्यान खींच गया।

 

साड़ी का डिजाइन और फैब्रिक

साड़ी का फैब्रिक हल्का, स्मूद और स्ट्रक्चर्ड था, जो लंबे समय तक शेप में रहा। इसमें ब्लू, ग्रीन, येलो और ऑरेंज टोन के प्रिंटेड डिजाइन के साथ पिंक फ्लावर्स भी शामिल थे। बॉर्डर पर येलो और ग्रीन का स्प्रे पेंटिंग टच इसे और आकर्षक बनाता है।

 

ब्लाउज और स्टाइलिंग

साड़ी के साथ उन्होंने रॉयल ब्लू ब्लाउज पहना, जिसकी नेकलाइन वी-कट और हाफ स्लीव्स के साथ ओपन पल्लू पर स्टाइल किया गया। यह ब्लाउज साड़ी के कलर्स को बैलेंस करने में मददगार रहा।

 

जूलरी और मेकअप

महारानी ने जूलरी को साधारण रखा। सफेद रंग के दो कंगन, स्टनिंग ड्रॉप इयररिंग्स और घड़ी के साथ उनका लुक ग्रेसफुल और क्लासी बना। सॉफ्ट पिंक लिप्स, हल्का आईलाइनर और वैवी हेयर टच ने साड़ी के प्रिंट और कलर्स को और उभार दिया। माथे पर छोटी सी बिंदी ने लुक को पारंपरिक टच भी दिया।

 

टीम का अंदाज

UP वॉरियर्स टीम अपनी जर्सी में, जींस या ट्राउजर के साथ आरामदायक और स्टाइलिश नजर आई।

 

इस लुक को अपनाने के टिप्स:

 

प्लेन या हैवी कढ़ाई वाली साड़ी के बजाय कलरफुल, लाइटवेट साड़ी चुनें।

साड़ी के रंग एक-दूसरे को कॉम्प्लिमेंट करें।

ब्लाउज का रंग साड़ी के गहरे रंग से मैच करे और डिजाइन साधारण हो।

जूलरी को हल्का रखें, सिंगल ब्रेसलेट, इयररिंग्स या कंगन पर्याप्त हैं।

मेकअप सटल और नेचुरल रखें, ताकि फीचर्स और साड़ी दोनों उभरें।

 

महारानी राधिकाराजे का यह लुक शाही ठाठ, पावर और एलिगेंस का परफेक्ट मेल दर्शाता है।

 

Leave a Reply