Thursday, January 29

बालों की ग्रोथ बढ़ सकती है, पूनम देवनानी ने बताया देसी जुगाड़

 

This slideshow requires JavaScript.

 

बालों को लंबा, घना और मजबूत बनाने के लिए हम अक्सर शैंपू, कंडीशनर और सीरम जैसी कई महंगी चीजों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बाजार में मिलने वाले इन प्रोडक्ट्स में केमिकल्स होने की वजह से कई बार बालों को नुकसान भी पहुँचता है। ऐसे में कंटेंट क्रिएटर पूनम देवनानी का देसी नुस्खा कारगर साबित हो सकता है।

 

केमिकल प्रोडक्ट्स क्यों नहीं काम करते

महंगे प्रोडक्ट्स हमेशा फायदे का भरोसा नहीं देते। पूनम बताती हैं कि इनमें कई तरह की चीजें होती हैं, जो सभी को सूट नहीं करतीं। इसी वजह से लाभ की बजाय बालों को नुकसान भी पहुँच सकता है। इसलिए बेहतर है कि बालों की देखभाल के लिए प्राकृतिक उपाय अपनाएं।

 

घरेलू हेयर सीरम का नुस्खा

पूनम ने घरेलू हेयर सीरम बनाने की आसान विधि बताई, जिसमें मुख्य सामग्री हैं मेथी दाना और रोजमेरी।

 

सामग्री:

 

1 चम्मच चावल

1 चम्मच मेथी दाना

10-12 लौंग की कलियां

1 चम्मच कलौंजी

10-15 करी पत्ते

रोजमेरी के पत्ते

 

विधि:

 

  1. सभी सामग्री को अच्छी तरह धो लें।
  2. एक कांच के ग्लास में आरओ पानी भरें और इसमें सारी सामग्री डाल दें।
  3. इसे 24 घंटे ऐसे ही रख दें, जिससे पानी का रंग बदल जाए।
  4. अंत में इसे छान लें और आपका घरेलू सीरम तैयार है।

 

कैसे करें इस्तेमाल:

 

सीरम को स्प्रे बोतल में भर लें।

इसे बाल धोने से पहले या बाद किसी भी समय लगा सकते हैं।

हफ्ते में कम से कम 2 बार इसका इस्तेमाल करें।

बालों की जड़ों से लेकर लंबाई तक लगाएं।

सीरम को 12 दिन तक स्टोर किया जा सकता है।

 

सावधानी:

किसी भी केमिकल या घरेलू नुस्खे को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें। इसके लिए हल्का सा सीरम अपनी बांह पर लगाएं और देखें कि कोई साइड इफेक्ट तो नहीं होता।

 

पूरे प्राकृतिक तरीके से बनाए गए इस सीरम के इस्तेमाल से बालों का झड़ना कम होगा और ग्रोथ में सुधार आएगा।

Leave a Reply