
राजगढ़। मध्य प्रदेश के राज्य मंत्री नारायण सिंह पंवार ने अपने क्षेत्रीय दौरे के दौरान पार्वती नदी किनारे अवैध खनन का भंडाफोड़ किया। मौके पर मंत्री को देखकर खनन माफिया में अफरा-तफरी मच गई। मंत्री ने खुद दो जेसीबी मशीन को पकड़कर तुरंत कलेक्टर और एसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए।
मंत्री पंवार के अनुसार, पार्वती नदी पुल के पास करीब 1 किलोमीटर के दायरे में लगातार अवैध खनन हो रहा था, जिससे पुल के टूटने का खतरा बना हुआ था। उन्होंने मौके पर पहुंचकर जेसीबी के स्टाफ से पूछा कि किसके आदेश पर खनन किया जा रहा है, लेकिन कोई जवाब नहीं दे पाया। निरीक्षण के दौरान कनारखेड़ी निवासी सोनू पिता मंगूपुरी का नाम खनन में सामने आया।
मंत्री की कार्रवाई के बाद सुठालिया थाना पुलिस ने खनन माफिया के खिलाफ मामला दर्ज किया और प्रशासन ने एक पटवारी को सस्पेंड कर दिया। मंत्री ने कहा कि अवैध खनन से सैकड़ों गांवों का संपर्क खतरे में पड़ सकता है, इसलिए कठोर कार्रवाई जरूरी है।
राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार की इस कार्रवाई को क्षेत्रवासियों ने स्वागतयोग्य बताया और इसे प्रशासन के प्रति सख्त रवैये का प्रतीक करार दिया।