
हिसार: हरियाणा के हिसार जिले में ठंड से बचने के लिए कमरे के अंदर आग लगाकर सोना पांच युवकों को भारी पड़ गया। सोमवार को ढंडूर गांव स्थित एक फर्नीचर फैक्ट्री में आग और धुएँ से दम घुटने के कारण तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है।
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए अनुज, अमरजीत, शिवा, संजय और साहिल पांच दिन पहले ही फैक्ट्री में काम करने आए थे। गणतंत्र दिवस की छुट्टी के कारण सोमवार को फैक्ट्री में काम नहीं था और सभी पांच कमरे में सोए हुए थे।
बेसुध पाए गए युवक
सोमवार दोपहर करीब 1 बजे तक कमरे से कोई हलचल न होने पर पास के क्वार्टर में रहने वाले कर्मचारी आशुतोष ने खिड़की से झांककर देखा, तो सभी पांच युवक बेसुध हालत में पड़े थे। कर्मचारियों ने खिड़की का शीशा तोड़कर पानी डालने की कोशिश की। इस दौरान अनुज, साहिल और अमरजीत की मौत हो चुकी थी, जबकि शिवा और संजय की सांसें चल रही थीं।
सिविल अस्पताल में पुष्टि
पुलिस और एम्बुलेंस की मदद से सभी पांचों को सिविल अस्पताल हिसार लाया गया। डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। शुरुआती जांच में सामने आया कि मृतकों में से एक युवक की दो महीने पहले ही शादी हुई थी। मंगलवार को तीनों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि आग और धुएँ से दम घुटने के कारण यह हादसा हुआ। फैक्ट्री और आसपास के कर्मचारियों में गहरा शोक है।